नई दिल्ली: दिल्ली अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली कार्गो ब्रोकर्स एसोसिएशन के साथ मिलकर क्यूआर कोडेड ई गेटपास फैसिलिटी की शुरुआत की है. ताकि कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ व्यक्तियों का एक दूसरे से संपर्क कम से कम हो सके.
बता दें कि क्यूआर कोड की पहल सीबीआइसी की तरफ से की गई थी. जिसमें क्यूआर कोड सिस्टम, कार्गो के एक्सपोर्ट के दौरान फॉर्म भरने से लेकर शिपमेंट के बिल तक पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक बेस्ड है. सीबीआइसी के अनुसार तुरंत कस्टम प्रोग्राम के तहत एंड टू एंड पेपरलेस एक्सपोर्टिंग करने के लिए इसे फेसलेस, पेपरलेस और कॉन्टैक्टलेस बनाया है. इस सुविधा का इस्तेमाल कर सभी एक्सपोर्टर्स कम समय और कम लागत में अपना सामान एक्सपोर्ट कर पाएंगे.
विभिन्न चरणों में 2021 तक भारत में पूरी तरह से हो जाएगी शुरू
वहीं सीबीआइसी के अनुसार क्यूआर कोड की यह पहल विभिन्न चरणों में 2021 तक भारत में पूरी तरह से लागू हो जाएगी.