नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मांग की है कि इस साल का भारत रत्न 'भारतीय डॉक्टर' को मिलना चाहिए. मुख्यमंत्री ने इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी भी लिखी है. अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखी इस चिट्ठी में कोरोना काल के दौरान डॉक्टर्स और नर्सेज के देश और समाज के प्रति समर्पण का जिक्र किया है और कहा है कि उन्हें यह सम्मान मिलना चाहिए.
डॉक्टर्स के प्रति शुक्रिया का इससे अच्छा तरीका नहीं
प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना से लड़ते हुए अनेकों डॉक्टर्स और नर्सेज ने अपनी जान गंवाई, यदि हम उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करते हैं, तो यह उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी. लाखों डॉक्टर और नर्सेज ने अपनी जान और परिवार की परवाह किए बिना निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की. उन्हें सम्मानित और शुक्रिया करने का इससे अच्छा तरीका और क्या हो सकता है.
सीएम केजरीवाल ने पीएम को लिखी चिट्ठी: 'भारतीय डॉक्टर' को भारत रत्न देने की मांग - केजरीवाल भारतीय डॉक्टर को भारत रत्न देने की मांग
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि इस साल का भारत रत्न 'भारतीय डॉक्टर' को दिया जाए. मुख्यमंत्री ने लिखा है कि भारतीय डॉक्टर से मेरा तात्पर्य, किसी व्यक्ति विशेष से नहीं, बल्कि डॉक्टर, नर्सेज और पैरामेडिक्स के समूह से है. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर नियम किसी समूह को भारत रत्न देने की इजाजत नहीं देते, तो नियम को बदला जाए.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मांग की है कि इस साल का भारत रत्न 'भारतीय डॉक्टर' को मिलना चाहिए. मुख्यमंत्री ने इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी भी लिखी है. अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखी इस चिट्ठी में कोरोना काल के दौरान डॉक्टर्स और नर्सेज के देश और समाज के प्रति समर्पण का जिक्र किया है और कहा है कि उन्हें यह सम्मान मिलना चाहिए.
डॉक्टर्स के प्रति शुक्रिया का इससे अच्छा तरीका नहीं
प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना से लड़ते हुए अनेकों डॉक्टर्स और नर्सेज ने अपनी जान गंवाई, यदि हम उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करते हैं, तो यह उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी. लाखों डॉक्टर और नर्सेज ने अपनी जान और परिवार की परवाह किए बिना निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की. उन्हें सम्मानित और शुक्रिया करने का इससे अच्छा तरीका और क्या हो सकता है.