नई दिल्ली: दिल्ली महानगर पालिका परिषद काउंसिल की मासिक बैठक बुधवार को दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हुई. इसमें नई दिल्ली क्षेत्र की समस्याओं और मुद्दों पर चर्चा होनी थी. इस दौरान काउंसिल के सदस्य कुलजीत सिंह चहल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बाढ़ और महिलाओं के मुद्दे को लेकर सवाल पूछते रहे, लेकिन वह बीच में ही मीटिंग छोड़कर निकल गए.
बैठक का मकसद नई दिल्ली क्षेत्र से जुड़े मामलों के नए एजेंडे को पारित करना है. साथ ही क्षेत्र से संबंधित समस्याओं का समाधान का एक लेखा जोखा प्रस्तुत करने के लिए किया जाता है. बैठक के दौरान कुलजीत सिंह चहल द्वारा बनाया गया केजरीवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में कुलजीत सिंह चहल केजरीवाल से बार बार सवाल पूछते नजर आ रहे हैं.
वह वीडियो में कह रहे हैं कि आपने बाढ़ से संबंधित अपेक्स कमेटी की मीटिंग क्यों नहीं बुलाई, जबकि आप अपेक्स कमेटी के चेयरमैन हैं. अगर आप मीटिंग जून में बुला लिए होते तो दिल्ली में बाढ़ की स्थिति नहीं होती. बाढ़ के कारण दिल्ली का एनडीएमसी का इलाका भी डूब गया.
सिंह ने कहा कि आपके विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं के लिए सुविधा केंद्र के बारे में भी आप कुछ नहीं बोल रहे हैं. जबकि आप के लिए लालू यादव और शरद पवार से गठबंधन जरूरी है. इतना सुनते ही केजरीवाल जरूरी काम का हवाला देते हुए चले गए. उनके साथ एनडीएमसी के चेयरमैन भी चले गए. बैठक के दौरान किन किन मुद्दों को लेकर चर्चा की गई ये तो कल पता चल पाएगा. गौरतलब है कि ऐसा ही एक वाक्या पिछले महीने भी घटित हुआ था जब दिल्ली के मुख्यमंत्री बीच काउंसिल की मीटिंग छोड़कर चले गए थे.
ये भी पढ़ें: Manipur Violence: हिंसा प्रभावित छात्रों की दिल्ली सरकार करेगी मदद, मिलेगा अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में दाखिला
ये भी पढ़ें: केजरीवाल ने 16वें केंद्रीय वित्त आयोग के गठन से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र, जानें वजह