ETV Bharat / state

Unlock Delhi ऑड-इवेन बेसिस पर खुलेंगे बाज़ार, 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी मेट्रो - दिल्ली में लॉकडाउन खबर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि अनलॉक के तहत सोमवार से ऑड ईवन बेसिस पर बाजार खोले जा रहे हैं, वहीं मेट्रो भी 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ चलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर ठीक हो रही स्थिति को देखते हुए यह फैसला किया गया है.

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 1:17 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 2:33 PM IST

नई दिल्ली: शनिवार दोपहर डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अनलॉक की प्रक्रिया में कई गतिविधियों को लॉक डाउन से छूट देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा लॉकडाउन 7 जून को खत्म हो रहा है, पिछले हफ्ते हमने कंस्ट्रक्शन और प्रोडक्शन गतिविधियों को इजाज़त दी थी. लेकिन अब स्थिति लगातार ठीक हो रही है और इसे देखते हुए और छूट देने जा रहे हैं.

24 घंटे में आए हैं करीब 400 नए केस

24 घंटे में आए हैं करीब 400 नए केस

मुख्यमंत्री ने बताया कि 24 घंटे में 400 के करीब केस हैं और 0.5 फीसदी पॉजिटिविटी है, यानी स्थिति कंट्रोल में है. इसे देखते हुए फैसला हुआ है कि ऑड इवेन बेसिस पर दुकानें खोली जाएं. आधी दुकानें एक दिन आधी दुकानें और फिर अगले दिन आधी दुकानें खुलेंगीं. ये दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेंगीं. इसके अलावा, स्टैंड अलोन दुकानें और जरूरी सेवाओं से जुड़ी दुकानें पूरी क्षमता के साथ खुलेंगीं.

50% क्षमता के साथ खुलेंगे प्राइवेट ऑफिस

सीएम ने बताया कि सरकारी दफ्तर में ग्रुप-A के शत प्रतिशत कर्मचारी काम कर सकेंगे और उससे नीचे वाले ग्रुप के 50 फीसदी कर्मचारी काम करेंगे. HOD यह डिसाइड करेंगे. वहीं, जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी शत प्रतिशत क्षमता के साथ काम कर सकेंगे. सीएम ने बताया कि प्राइवेट ऑफिस 50 फीसदी मैन पावर के साथ खोले जा रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कोशिश करें कि टाइम को स्टैगर करें, ताकि भीड़ न हो.

कल दोनों समितियों के साथ हुई 6 घंटे बैठक

मुख्यमंत्री ने बताया कि 7 जून से दिल्ली मेट्रो को 50 फीसदी क्षमता के साथ चालू किया जा रहा है. उसके अलावा, ई-कॉमर्स कम्पनियों के जरिए सामानों की डिलीवरी जारी रहेगी. सीएम ने कहा कि अगले हफ्ते फिर हम देखेंगे कि और किन गतिविधियों को अनुमति दे सकते हैं. मुख्यमंत्री ने इस दौरान तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर की जा रही तैयारियों का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि कल इसे लेकर 6 घंटे बैठक हुई.

एक दिन में आ सकते हैं 37 हजार केस

सीएम केजरीवाल ने कहा कि तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर तैयारियों के लिए दिल्ली सरकार ने दो समिति बनाई है, उनके साथ कल बैठक हुई. सीएम ने कहा इससे पहले की कोरोना लहर में एक दिन में सबसे ज्यादा 28 हजार केस आए थे. आशंका है कि तीसरी लहर में यह पीक एक दिन में 37 हजार नए मामलों तक जा सकती है. एक्सपर्ट्स से बात करके यह तय हुआ है और इसके अनुसार ही हम तैयारी कर रहे हैं.

बच्चों के लिए अलग से टास्क फोर्स

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर इससे ज़्यादा मामले आते हैं, तो उसे भी हम हैंडल करेंगे. उन्होंने बताया कि बच्चों को ध्यान में रखते हुए अलग से टास्क फोर्स बनाई गई है. यह टास्क फोर्स बच्चों के लिए अस्पतालों में बेड्स, ICU बेड्स, इक्विपमेंट आदि पर ध्यान देगी. इस कोरोना लहर के दौरान पैदा हुई ऑक्सीजन की किल्लत का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि हम 420 मीट्रिक टन ऑक्सीजन स्टोरेज कैपेसिटी बनाने जा रहे हैं.

IGL करेगा 150MT ऑक्सीजन का उत्पादन

सीएम ने कहा कि 150 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के उत्पादन के लिए इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) से बात हो गई है. इसके अलावा, 64 छोटे-छोटे ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं, जो 1-2 महीने में लग जाएंगे. सीएम ने कहा कि 25 ऑक्सीजन टैंकर दिल्ली सरकार खरीद रही है. उन्होंने बताया कि अभी हम 6 हज़ार ऑक्सीजन सिलिंडर खरीद चुके हैं, ऑक्सीजन कन्संट्रेटर भी खरीद रहे हैं.

बनाए जा रहे दो जीनोम सिक्वेंसिंग लैब

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम डॉक्टर और एक्सपर्ट्स की टीम बनाएंगे, जो बताएगी कि किसी दवाई से कोरोना में फायदा होगा और उसका इंतजाम सरकार करेगी. यह टीम दवा के प्रति लोगों को जागरूक भी करेगी. ताकि लोग वाट्सऐप के फॉरवर्ड मैसेज के जरिए आई जानकारियों के पीछे न भागें. ज़रूरी दवाओं का बफर स्टॉक भी बनाया जाएगा. सीएम ने बताया कि LNJP और ILBS में 2 जीनोम सिक्वेंसिंग लैब बनाए जा रहे हैं, ताकि नए वैरिएंट के बारे में पता लग सके.

नई दिल्ली: शनिवार दोपहर डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अनलॉक की प्रक्रिया में कई गतिविधियों को लॉक डाउन से छूट देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा लॉकडाउन 7 जून को खत्म हो रहा है, पिछले हफ्ते हमने कंस्ट्रक्शन और प्रोडक्शन गतिविधियों को इजाज़त दी थी. लेकिन अब स्थिति लगातार ठीक हो रही है और इसे देखते हुए और छूट देने जा रहे हैं.

24 घंटे में आए हैं करीब 400 नए केस

24 घंटे में आए हैं करीब 400 नए केस

मुख्यमंत्री ने बताया कि 24 घंटे में 400 के करीब केस हैं और 0.5 फीसदी पॉजिटिविटी है, यानी स्थिति कंट्रोल में है. इसे देखते हुए फैसला हुआ है कि ऑड इवेन बेसिस पर दुकानें खोली जाएं. आधी दुकानें एक दिन आधी दुकानें और फिर अगले दिन आधी दुकानें खुलेंगीं. ये दुकानें सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेंगीं. इसके अलावा, स्टैंड अलोन दुकानें और जरूरी सेवाओं से जुड़ी दुकानें पूरी क्षमता के साथ खुलेंगीं.

50% क्षमता के साथ खुलेंगे प्राइवेट ऑफिस

सीएम ने बताया कि सरकारी दफ्तर में ग्रुप-A के शत प्रतिशत कर्मचारी काम कर सकेंगे और उससे नीचे वाले ग्रुप के 50 फीसदी कर्मचारी काम करेंगे. HOD यह डिसाइड करेंगे. वहीं, जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी शत प्रतिशत क्षमता के साथ काम कर सकेंगे. सीएम ने बताया कि प्राइवेट ऑफिस 50 फीसदी मैन पावर के साथ खोले जा रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कोशिश करें कि टाइम को स्टैगर करें, ताकि भीड़ न हो.

कल दोनों समितियों के साथ हुई 6 घंटे बैठक

मुख्यमंत्री ने बताया कि 7 जून से दिल्ली मेट्रो को 50 फीसदी क्षमता के साथ चालू किया जा रहा है. उसके अलावा, ई-कॉमर्स कम्पनियों के जरिए सामानों की डिलीवरी जारी रहेगी. सीएम ने कहा कि अगले हफ्ते फिर हम देखेंगे कि और किन गतिविधियों को अनुमति दे सकते हैं. मुख्यमंत्री ने इस दौरान तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर की जा रही तैयारियों का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि कल इसे लेकर 6 घंटे बैठक हुई.

एक दिन में आ सकते हैं 37 हजार केस

सीएम केजरीवाल ने कहा कि तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर तैयारियों के लिए दिल्ली सरकार ने दो समिति बनाई है, उनके साथ कल बैठक हुई. सीएम ने कहा इससे पहले की कोरोना लहर में एक दिन में सबसे ज्यादा 28 हजार केस आए थे. आशंका है कि तीसरी लहर में यह पीक एक दिन में 37 हजार नए मामलों तक जा सकती है. एक्सपर्ट्स से बात करके यह तय हुआ है और इसके अनुसार ही हम तैयारी कर रहे हैं.

बच्चों के लिए अलग से टास्क फोर्स

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर इससे ज़्यादा मामले आते हैं, तो उसे भी हम हैंडल करेंगे. उन्होंने बताया कि बच्चों को ध्यान में रखते हुए अलग से टास्क फोर्स बनाई गई है. यह टास्क फोर्स बच्चों के लिए अस्पतालों में बेड्स, ICU बेड्स, इक्विपमेंट आदि पर ध्यान देगी. इस कोरोना लहर के दौरान पैदा हुई ऑक्सीजन की किल्लत का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि हम 420 मीट्रिक टन ऑक्सीजन स्टोरेज कैपेसिटी बनाने जा रहे हैं.

IGL करेगा 150MT ऑक्सीजन का उत्पादन

सीएम ने कहा कि 150 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के उत्पादन के लिए इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) से बात हो गई है. इसके अलावा, 64 छोटे-छोटे ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं, जो 1-2 महीने में लग जाएंगे. सीएम ने कहा कि 25 ऑक्सीजन टैंकर दिल्ली सरकार खरीद रही है. उन्होंने बताया कि अभी हम 6 हज़ार ऑक्सीजन सिलिंडर खरीद चुके हैं, ऑक्सीजन कन्संट्रेटर भी खरीद रहे हैं.

बनाए जा रहे दो जीनोम सिक्वेंसिंग लैब

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम डॉक्टर और एक्सपर्ट्स की टीम बनाएंगे, जो बताएगी कि किसी दवाई से कोरोना में फायदा होगा और उसका इंतजाम सरकार करेगी. यह टीम दवा के प्रति लोगों को जागरूक भी करेगी. ताकि लोग वाट्सऐप के फॉरवर्ड मैसेज के जरिए आई जानकारियों के पीछे न भागें. ज़रूरी दवाओं का बफर स्टॉक भी बनाया जाएगा. सीएम ने बताया कि LNJP और ILBS में 2 जीनोम सिक्वेंसिंग लैब बनाए जा रहे हैं, ताकि नए वैरिएंट के बारे में पता लग सके.

Last Updated : Jun 5, 2021, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.