नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 5 सितंबर को आईपी डिपो से 400 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे. इस दौरान परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी मौजूद रहेंगे. इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से ध्वनि और वायु प्रदूषण नहीं होगा. इससे लोगों को राहत मिलेगी.
इससे पहले दिल्ली परिवहन निगम के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसें शामिल हुईं तो कैलाश गहलोत ने उन्हें हरी झंडी दी थी. केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच दिल्ली सेवा कानून को लेकर लंबे समय से तनातनी चल रही है. इस बीच अब एक मंच से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी देंगे. लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. एलजी ऑफिस के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 5 सितंबर को आईपी डिपो से 400 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई जाएगी.
डीटीसी के बेड़े में हो जाएगी 700 इलेक्ट्रिक बसें
दिल्ली परिवहन निगम के पास 300 इलेक्ट्रिक बसें पहले से हैं. कुछ महीने पहले करीब 200 बसें और मिली थीं. इन 200 इलेक्ट्रिक बसों के उद्घाटन को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच विवाद हो गया था, जिससे इन बसों का उद्घाटन नहीं हुआ था, लेकिन डीटीसी इन बसों का संचालन करने लगा था. अब पांच सितंबर को इन 200 बसों के साथ कुल 400 इलेक्ट्रिक बसों को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद इन बसों को विभिन्न रूटों पर चलाया जाएगा. दिल्ली में प्रदूषण सभी के लिए एक बड़ी समस्या है, इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से प्रदूषण नहीं होगा.
ये भी पढ़ेंः