नई दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लंदन के मेयर की ओर से भेजे गए वर्ल्ड सिटीज कल्चर फोरम (विश्व शहर सांस्कृतिक मंच) का न्योता स्वीकार कर लिया है. जिसके बाद मुख्यमंत्री इस फोरम में दिल्ली और भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनका लक्ष्य संस्कृति के क्षेत्र में दिल्ली को विश्व नेता और कलाकार के अनुकूल शहर में बदलना है.
फोरम में 40 शहर शामिल होंगे
इसके साथ ही इस फोरम में लंदन टोक्यो न्यूयॉर्क सहित दुनिया भर के 40 शहर शामिल होंगे. जो सभी संस्कृति और रचनात्मकता के प्रभाव और महत्व को पहचानते हैं और सार्वजनिक नीति व शहरी नियोजन में भी इन मूल्यों को शामिल करना चाहते हैं, सबसे अहम बात यह है कि दिल्ली विश्व के शहरी संस्कृति की रिपोर्ट का भी हिस्सा होगी, जो शहरों में संस्कृति पर सबसे व्यापक वैश्विक डेटासेट है.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में बढ़ते कोरोना पर सीएम केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक
द फ्यूचर ऑफ कल्चर है थीम
लगभग 1 साल से पूरा विश्व वैश्विक महामारी की चपेट में है. वहीं इस साल की थीम 'द फ्यूचर ऑफ कल्चर, काफी महत्वपूर्ण है उसके पीछे वजह है कि 1 साल से विनाशकारी चुनौतियां और कोरोना संकट के मद्देनजर दिल्ली की संस्कृति को एक बार स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई जाएगी.
इस निमंत्रण पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीएम ने कहा कि 'फ्यूचर ऑफ कल्चर' निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण दौर में प्रासंगिक विषय है. जैसा कि अभी दुनिया भर के लोगों ने अलगाव में संघर्ष किया है. यह कला और संगीत ही रहा है, जिसने हमें जुड़े रहने और संकट से निपटने में मदद की है.