जन्मदिन पर हनुमान मंदिर पहुंचे CM केजरीवाल, गिफ्ट में मांगे ऑक्सीमीटर - मुख्यमंत्री केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपने जन्मदिन के मौके पर कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे और भगवान हनुमान का दर्शन-पूजन किया. इस दौरान सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहीं.
नई दिल्ली: आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन है. जन्मदिन के मौके पर दर्शन-पूजन के लिए केजरीवाल आज कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे. इस दौरान अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहीं. दोनों ने यहां दर्शन-पूजन किए और भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया.
कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना
मुख्यमंत्री खुद को हनुमान भक्त बताते रहे हैं और हर मौके पर इस हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए आते रहे हैं. मुख्यमंत्री ने यहां अभिषेक भी किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना से दिल्ली को मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की. मुख्यमंत्री ने पूजा के बाद कहा कि मैं हनुमान जी से प्रार्थना करता हूं कि दिल्ली को, देश को जल्दी कोरोना से मुक्ति मिले. लोग जल्दी स्वस्थ हों और फिर से सबकी जिंदगी पटरी पर आ जाए.
सेलिब्रेट नहीं कर रहे बर्थडे
बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कल कहा था कि वे अपना जन्मदिन सेलिब्रिट नहीं करेंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों से भी उन्होंने बधाई देने के लिए घर न आने के अपील की थी. लेकिन गिफ्ट में ऑक्सी मीटर डोनेट करने को कहा था. केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अब तक 30 हजार ऑक्सी मीटर डोनेशन के कमिटमेंट मिल चुके हैं.
30 हजार ऑक्सीजन जांच केंद्र
केजरीवाल ने कहा कहा है कि इन 30 हजार ऑक्सी मीटर के सहारे अब हम 30 हजार गांवों में ऑक्सीजन जांच क्रेंद्र शुरू कर सकेंगे. हालांकि अभी और भी बड़ी संख्या में डोनेशन की उम्मीद है. गौरतलब है कि बीते दिन कार्यकर्ताओं से संवाद में मुख्यमंत्री ने कहा था कि गांव-गांव तक कोरोना मरीजों की सहायता के लिए आम आदमी पार्टी ऑक्सी मीटर पहुंचाएगी.