नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब रविवार को गुजरात दौरे पर निकलेंगे. केजरीवाल शनिवार को ही गुजरात दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन दिल्ली के बजट को लेकर मुख्यमंत्री की अहम बैठक के चलते यह टल गया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का तीन दिन का गुजरात दौरा प्रस्तावित था, लेकिन बजट से जुड़ी मीटिंग के कारण गुजरात दौरा दो दिन का होगा. केजरीवाल 7 जनवरी को गुजरात दौरे पर निकलेंगे.
मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए अरविंद केजरीवाल गुजरात जा रहे हैं. वहां वे दो दिनों में अलग-अलग क्षेत्र में संगठन से जुड़े लोगों से मुलाकात करेंगे और लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे. अरविंद केजरीवाल 7 और 8 जनवरी को गुजरात दौरे पर रहेंगे. वहां वे लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र गुजरात में कार्यकर्ता सम्मलेन और जनसभा करेंगे. इतना ही नहीं केजरीवाल गुजरात के जेल में बंद आप विधायक चैतर बसावा से भी मिलेंगे. चैतर बसावा के परिवार से भी मुलाकात करेंगे.
ये भी पढ़ें : ED की रेड के कयास के बीच तीन दिन के चुनावी दौरे पर गुजरात जाएंगे केजरीवाल
बता दें कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद अरविंद केजरीवाल ने गुजरात विधानसभा चुनाव में वहां पर पूरी ताकत झोंक दी थी और गुजरात में तब हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने दर्जनों दौरे किए. गुजरात में आम आदमी पार्टी ने 5 सीटें तब जीती थी. अब लोकसभा चुनाव सामने बड़ी चुनौती है तो आम आदमी पार्टी विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में होने के बावजूद जिन राज्यों में पार्टी की मजबूत स्थिति है वहां अपने बूते चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है. इसी कड़ी में अरविंद केजरीवाल ने पहले ही साफ कर दिया है कि पंजाब में बिना किसी अन्य राजनीतिक दल के गठबंधन के आम आदमी पार्टी अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी. गुजरात में केजरीवाल के दौरे को भी इसी संभावना को रूप में देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया के जन्मदिन पर भावुक हुए केजरीवाल, पुरानी तस्वीर शेयर कर लिखा- ये दोस्ती बहुत पुरानी है