नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली संवाद एवं विकास आयोग (Dialogue and Development Commission of Delhi) के सात पूरे होने के मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि बीजेपी कुछ भी कर लें, दिल्ली नगर निगम का चुनाव हम ही जीतेंगे. उन्होंने कहा कि AAP भारी बहुमत से MCD चुनाव जीतेगी. इन्होंने पंजाब चुनाव के बाद हार टालने के लिए तीनों MCD को एक कर दिया. वार्ड्स का गलत परिसीमन किया. ये जितनी मर्जी कोशिश करें, इनके पाप का घड़ा भर गया है. ऊपर वाले की झाड़ू ऐसी चलेगी कि ये MCD चुनाव में वाइप आउट होंगे.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज एक सरकारी स्कूल का दौरा करने पर उन्होंने कहा कि इस घटना से हमें बेहद खुशी हुई है. 75 साल बाद देश में शिक्षा और स्कूल की बात अब हो रही है. यह हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है. हम प्रधानमंत्री से अपील करते हैं कि वे आम आदमी पार्टी से सहयोग लेकर देश के सभी 7.5 लाख सरकारी स्कूलों को ठीक करने की कोशिश करें.
उन्होंने कहा कि 27 साल में बीजेपी गुजरात के स्कूल ठीक नहीं कर पाई. हमें स्कूल ठीक करना आता है. मोदी जी हमें स्कूल को ठीक करने का काम दें और हम सारा काम करके दिखाएंगे. पूरे देश के जितने भी भ्रष्टाचारी हैं वो सब बीजेपी में जाते ही साफ हो जाते हैं. मनीष सिसोदिया का भी मामला वही है. बस केजरीवाल सरकार को गिराने की साजिश है.
उन्होंने कहा कि सिसोदिया के घर में रेड में कुछ नहीं मिला है. गांव में कुछ नहीं मिला. कोई घोटाला नहीं हुआ है. सबकुछ फर्जी है. बस सिसोदिया को फंसाने का काम किया जा रहा है. सिसोदिया जेल जाने से नहीं डरते. उपराज्यपाल और राज्यपाल के जरिए सरकारों को प्रभावित किया जा रहा है. गुजरात के हर घर को 30000 रुपये हर महीने का फायदा कराऊंगा. मैं 30 हजार रुपये का पैकेज नहीं दे सकता. पर आपके परिवार का देखभाल करूंगा.
ये भी पढ़ेंः राजेंद्र पाल गौतम की जगह मंत्री बनेंगे राजकुमार आनंद
DDCD के सात साल पूरे होने पर गिनाई उपलब्धियां-
- कोरोना के दौरान ई-कूपन के जरिए लाखों लोगों को राशन वितरण
- ई-वाहन पॉलिसी को रफ्तार देना
- सीसीटीवी योजना
- स्ट्रीट लाइट योजना
- डोर-टू-डोर राशन
- पॉलिसी योर डोर स्टेप