नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा है. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय को भी जमकर घेरा. सचदेवा ने कहा कि अपने आप को ईमानदार कहने वाले CM केजरीवाल एक नंबर के भ्रष्ट हैं. उन्होंने आप के पार्षदों पर अवैध निर्माण को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. साथ ही कई कागजात दिखाते हुए दिल्ली नगर निगम में धांधली के आरोप लगाए हैं.
सचदेवा ने AAP के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, "कल ही हमने एक विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी की सरकारी किराये की बकाया राशि का भुगतान न करने की गाथा देखी, जबकि गत वर्ष दिल्ली ने उन्हें एमसीडी चुनावों में पार्टी का टिकट 1 करोड़ रुपये में बेचते हुए देखा था." बता दें कि त्रिपाठी पर सतर्कता निदेशालय (Vigilance Directorate) ने 27.4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. आईएएनएस के मुताबिक सरकारी आवास के कथित दुरुपयोग और अवैध आवंटन के मामले में अखिलेश पति त्रिपाठी पर जुर्माना लगाया गया है.
सचदेवा ने डॉ. शैली ओबेरॉय पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे अनाधिकृत निर्माण व्यवसाय को आप पार्षदों द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है. दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने अपनी पार्टी के एक नेता के अनाधिकृत निर्माण को ध्वस्त कराने वाले उपायुक्त को हटाने के लिए आयुक्त को पत्र तक लिखा है. सचदेवा ने कहा है कि केवल अरविंद केजरीवाल जैसा व्यक्ति ही बेशर्मी से ईमानदार सरकार चलाने का दावा कर सकते हैं, जबकि उनके तीन प्रमुख सहयोगी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं.
यह भी पढ़ें- CWC Meet Today: कांग्रेस कार्य समिति की बैठक आज, चुनावी रणनीति और जाति जनगणना पर होगी चर्चा
आप सांसद संजय सिंह के परिवार से मिले पंजाब सीएम भगवंत मान, कहा- मोदी सरकार कर रही ED का दुरुपयोग