नई दिल्ली: दिल्ली की DTC की बसों में मार्शल के पदों पर तैनात सिविल डिफेंस के कर्मचारी पिछले कई महीनों से वेतन न मिलने के कारण परेशान हैं. सिविल डिफेंस के कर्मचारियों ने शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय के बाहर बीच सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और वेतन की मांग को लेकर नारे भी लगाएंं.
प्रदर्शनकारी सिविल डिफेंस कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 5 और 6 महीना से उन्हें वेतन नहीं दिया गया है. इतना ही नहीं कई बार उन्हें आश्वासन दिया गया. मंत्री आतिशी और रेवेन्यू डिपार्टमेंट की तरफ से भी आश्वासन मिला था. लेकिन उसके बावजूद अभी तक उन्हें वेतन नहीं दिया गया है. इसके बाद एक बार फिर सिविल डिफेंस कर्मचारी दिल्ली सचिवालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.
सिविल डिफेंस के कर्मचारियों ने की 5 महीने के बकाया वेतन की मांगः ईटीवी भारत की टीम ने इस दौरान सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे सिविल डिफेंस के कर्मचारियों से बातचीत की तो सिविल डिफेंस कर्मचारियों ने बताया कि पिछले 5-6 महीना से हमें वेतन नहीं दिया गया है. जबकि हमने कोरोना काल में अपनी ईमानदारी के साथ ड्यूटी निभाई थी. जब लोग घरों में थे हम अपनी नौकरी कर रहे थे. लेकिन आज हमारे सामने अपने घर का खर्चा चलाना बहुत मुश्किल हो रहा है. इतना ही नहीं कई कर्मचारी तो ऐसे हैं जिन्होंने लोन ले रखा है. हमारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत से गुजारिश है कि हमें हमारा वेतन दिया जाए ताकि हम अपने घर का खर्चा चला सके.
वेतन नहीं मिलने पर आत्महत्या की दी धमकीः प्रदर्शन कर रहे सिविल डिफेंस कर्मचारियों का कहना है कि इतना ही नहीं कई बार रेवेन्यू ऑफिसर से भी बात हुई. हर बार की तरह हमें आश्वासन दिया जाता है, लेकिन जब तक हमें वेतन नहीं दिया जाएगा तब तक हम यहां से हटने वाले नहीं है. दिल्ली के सभी डीटीसी के मार्शल यहां पर आए हुए हैं और हम सभी की एक ही मांग है कि हमारा जो 5 महीने का बकाया वेतन है उसे दिया जाए. ताकि हम अपना दीपावली का त्यौहार मना सकें. नहीं तो हम सड़क पर आ जाएंगे और अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो जाएंगे.