नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तापमान एक से 2 डिग्री के बीच बना हुआ है. साथ ही ठंडी हवाओं से सुबह और शाम दिल्ली के लोगों को जूझना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान और नीचे जा सकता है. इसे देखते हुए दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों के बाद अब प्राइवेट स्कूलों को बंद कर दिया गया है. वहीं, शिक्षा विभाग अपने नए मिशन पर लग गया है. दरअसल, समग्र शिक्षा अभियान दिल्ली की ओर से एक अभियान की शुरुआत की गई है. इसका नाम दिया गया है "पढ़ो बढ़ो संदेश वाहन."
इस संबंध में समग्र शिक्षा अभियान की ओर से एक परिपत्र भी जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि "पढ़ो बढ़ो संदेश वाहन" का मुख्य उद्देश्य स्लम इलाकों में रहने वाले 6 से 14 साल तक के बच्चों को स्कूलों में प्रवेश सुनिश्चित करना है. यह अभियान लगभग 42 दिनों तक चलेगा. परिपत्र में कहा गया है कि पढ़ो बढ़ो संदेश वाहन दिल्ली के सभी स्लम इलाकों में घूमेगा. इस दौरान शिक्षा के महत्व के बारे में स्लम क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों के माता-पिता के बीच जागरूकता पैदा करेगा.
दिखाई जाएगी शॉर्ट फिल्म
परिपत्र में कहा गया है कि पढ़ो बढ़ो संदेश वाहन जब स्लम इलाकों में गुजरेंगे तो यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वाहन हर गली, चौराहे से गुजरे. जिससे ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके. वहीं, इस वाहन के जरिए स्लम इलाकों में लगभग 10-12 मिनट की चार लघु प्रेरक फिल्म "पढ़ो बढ़ो संदेश वाहन" पर दिखाई जाएगी. परिपत्र के अनुसार, पढ़ो बढ़ो संदेश वाहन की शुरुवात सोमवार से की जाएगी, जो फरवरी तक चलेगी. 42 दिनों में यह अभियान दिल्ली के सभी स्लम इलाकों में चलाया जाएगा. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अभियान चलेगा. संदेश वाहन चलती स्थिति में है तभी ऑडियो चलाया जाएगा, यदि इसे स्थान पर रोका जाता है तो समुदाय के सदस्यों को जागरूक करने के लिए प्रेरक फिल्में चलाई जाएंगी.
ये भी पढ़ें: डीटीसी और डिम्ट्स की बसों में शुरू होगी डिजिटल टिकटिंग सुविधा, परिवहन विभाग ने जारी किया टेंडर
शीतकालीन में चल रहे हैं कई अभियान
शिक्षा पर देश के सभी बच्चों का अधिकार है और यह अधिकार बच्चों को दिलाने के लिए दिल्ली में 2 जनवरी से लेकर समग्र शिक्षा अभियान की ओर से दो मुहिम चलाई जा रही है. 2 जनवरी से शुरू हुए एक अभियान के दौरान सरकारी स्कूलों के बाहर रहने वाले बच्चों को चिह्नित कर उनका सरकारी स्कूलों में नामांकन कराना है. साथ ही दूसरे अभियान के तहत क्लस्टर इलाकों में शिक्षा के महत्व पर अभिभावक को जागरूक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 15 जनवरी तक स्कूल बंद, कड़ाके की ठंड के मद्देनजर सरकार का आदेश