ETV Bharat / state

कॉलोनियों में नहीं होगी पानी की समस्या! ये परियोजना बुझाएगी प्यास

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक भूमिगत जल परियोजना का उद्घाटन किया है. इस परियोजना के तहत करीब 400 किलोमिटर लंबी पाइप-लाईन बिछाई गई है. अनुमान है कि इस परियोजना के माध्यम से नांगलोई इलाके की कई कॉलोनियों में पानी की समस्या का समाधान होगा.

केजरीवाल ने किया परियोजना का उद्घाटन
author img

By

Published : Mar 11, 2019, 2:58 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका डिस्टिक के नजफगढ़ के गांव और नागलोई रोड पर बसी कॉलोनियों को अब पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा. दिचाऊ स्थित भूमिगत जलाशय (यूजीआर)का उद्घाटन दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कर दिया है.
इस परियोजना के माध्यम से अब इलाके के लोगों को चार करोड़ लीटर प्रतिदिन पानी मिल रहा है. नजफगढ़ के 5 गांव और 102 कॉलोनियों में रह रहे लोगों को इसका लाभ मिल रहा है.

400 किलोमीटर पानी की पाइपलाईन
इसके लिए 400 किलोमीटर पानी की पाइपलाइन बिछाई गई है. अधिकारियों के मुताबिक अभी 4 मिलीयन गैलन लीटर जल की आपूर्ति शुरू हुई है और जरूरत के मुताबिक धीरे-धीरे इसकी क्षमता बढ़ाकर 8 मिलियन 11 लीटर कर दी जाएगी. दिल्ली जल बोर्ड ने ये परियोजना 2012 के दौरान ही तैयार कर दी थी लेकिन इसकी नींव 2016 में रखी गई थी.
शिलान्यास के दो साल बाद हुआ निर्माण

शिलान्यास के 2 साल बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ लेकिन एक बार यूजीआर स्थल पर बारिश का पानी भर जाने से और दूसरी बार पेड़ों को काटने के अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं होने में देरी की वजह से ये सीमा बढ़ानी पड़ी थी. अब जब यूजीआर तैयार हो गया है तो गांव और कॉलोनियों के लोगों के घरों में सीधे जल बोर्ड के नल को से पानी पहुंचने लगा है.
दिचाऊ सहित मित्राऊ, झड़ौदा, कलां, सुरतपुर और कैर गांव के लोगों को राहत मिल रही है. पुरानी कालोनियों में दबाव के साथ जलापूर्ति के लिए इस यूजीआर का उपयोग किया जा रहा है.

लोगों को नहीं होगी अब पानी की समस्या
इस इलाके में पड़ने वाली कालोनियों में रहने वाले 3 लाख लोगों को इससे फायदा होगा उन्हें अब पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा क्योंकि गर्मियों में लोगों को पानी की समस्या बहुत सताती है.

नई दिल्ली: द्वारका डिस्टिक के नजफगढ़ के गांव और नागलोई रोड पर बसी कॉलोनियों को अब पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा. दिचाऊ स्थित भूमिगत जलाशय (यूजीआर)का उद्घाटन दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कर दिया है.
इस परियोजना के माध्यम से अब इलाके के लोगों को चार करोड़ लीटर प्रतिदिन पानी मिल रहा है. नजफगढ़ के 5 गांव और 102 कॉलोनियों में रह रहे लोगों को इसका लाभ मिल रहा है.

400 किलोमीटर पानी की पाइपलाईन
इसके लिए 400 किलोमीटर पानी की पाइपलाइन बिछाई गई है. अधिकारियों के मुताबिक अभी 4 मिलीयन गैलन लीटर जल की आपूर्ति शुरू हुई है और जरूरत के मुताबिक धीरे-धीरे इसकी क्षमता बढ़ाकर 8 मिलियन 11 लीटर कर दी जाएगी. दिल्ली जल बोर्ड ने ये परियोजना 2012 के दौरान ही तैयार कर दी थी लेकिन इसकी नींव 2016 में रखी गई थी.
शिलान्यास के दो साल बाद हुआ निर्माण

शिलान्यास के 2 साल बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ लेकिन एक बार यूजीआर स्थल पर बारिश का पानी भर जाने से और दूसरी बार पेड़ों को काटने के अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं होने में देरी की वजह से ये सीमा बढ़ानी पड़ी थी. अब जब यूजीआर तैयार हो गया है तो गांव और कॉलोनियों के लोगों के घरों में सीधे जल बोर्ड के नल को से पानी पहुंचने लगा है.
दिचाऊ सहित मित्राऊ, झड़ौदा, कलां, सुरतपुर और कैर गांव के लोगों को राहत मिल रही है. पुरानी कालोनियों में दबाव के साथ जलापूर्ति के लिए इस यूजीआर का उपयोग किया जा रहा है.

लोगों को नहीं होगी अब पानी की समस्या
इस इलाके में पड़ने वाली कालोनियों में रहने वाले 3 लाख लोगों को इससे फायदा होगा उन्हें अब पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा क्योंकि गर्मियों में लोगों को पानी की समस्या बहुत सताती है.

Intro:द्वारका डिस्टिक के नजफगढ़ के गांव और नागलोई रोड पर बसी कॉलोनियों के लोगों को अब पानी की समस्याओं से जूझना नहीं पड़ेगा.क्योंकि लोगों की सुविधाओं के लिए दिचाऊ स्थित भूमिगत जलाशय (यूजीआर)का उद्घाटन दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा हो चुका है.इससे अब चार करोड़ लीटर प्रतिदिन पानी लोगों को मिल रहा है.नजफगढ़ के 5 गांव और 102 कॉलोनियों में रह रहे लोगों को इसका लाभ मिल रहा है.


Body:और वही इसके लिए 400 किलोमीटर पानी की पाइप लाइन बिछाई गई है. अधिकारियों के मुताबिक अभी 4 मिलीयन गैलन लीटर जल की आपूर्ति शुरू हुई है जरूरत के मुताबिक धीरे-धीरे इसकी क्षमता बढ़ाकर 8 मिलियन 11 लीटर कर दी जाएगी और ऐसे तो दिल्ली जल बोर्ड में यह परियोजना 2012 के दौरान ही तैयार कर दी थी. लेकिन इसकी नींव 2016 में रखी गई थी. इसके 2 साल बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ लेकिन एक बार यूजीआर स्थल पर बारिश का पानी भर जाने से और तो दूसरी बार पेड़ों को काटने के अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं होने में देरी की वजह से यह सीमा बढ़ानी पड़ी थी. वहीं अब जब यूजीआर तैयार हो गया है.तो गांव व कॉलोनियों के लोगों के घरों में सीधे जल बोर्ड के नल को से पानी पहुंचने लगा है. दिचाऊ सहित मित्राऊ, झड़ौदा,कलां, सुरतपुर और कैर गांव के लोगों को राहत मिल रही है. पुरानी कालोनियों में दबाव के साथ जलापूर्ति के लिए इस यूजीआर का उपयोग किया जा रहा है.


Conclusion:और जिंदगी कल कॉलोनियों में पानी की नई लाइन डाली गई थी उन सभी कॉलोनियों में भी जल आपूर्ति शुरू हो गई है इसमें बाबा हरिदास नगर कॉलोनी, काली प्याऊ, सरस्वती एक्शन के तीनों पार्ट में विशाल एनक्लेव,शिव एनक्लेव, गोपाल नगर, एकता विहार ,कृष्णा एनक्लेव,नजफगढ़ पार्क, रोशन पार्क, जनता विहार और विवेका एनक्लेव शामिल है.इन कालोनियों में रहने वाले 3 लाख लोगों को इससे फायदा होगा. और उन्हें अब पानी की समस्याओं से जूझना नहीं पड़ेगा क्योंकि गर्मियों में लोगों को पानी की समस्या बहुत सताती है.इस कार्य द्वारा लोगों को पानी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.