ETV Bharat / state

90 करोड़ की लागत से संवारा जा रहा चांदनी चौक, सीएम केजरीवाल ने किया निरीक्षण

चांदनी चौक इलाके के सौंदर्यीकरण के मद्देनजर जारी चांदनी चौक पुनर्विकास योजना का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज निरीक्षण किया.

chandni chowk
चांदनी चौक
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 5:40 PM IST

नई दिल्ली: चांदनी चौक पुरानी दिल्ली के ऐतिहासिक इलाकों में प्रमुख है. लेकिन भीड़भाड़ और अतिक्रमण से इसकी ऐतिहासिक पहचान कहीं न कहीं धूमिल हो रही थी, जिसे संजोने की कोशिश में सरकार आगे आई है. बीते एक साल से ज्यादा समय से इलाके का पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इस चांदनी चौक पुनर्विकास परियोजना का निरीक्षण किया.

चांदनी चौक पुनर्विकास योजना का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया निरीक्षण

सत्येंद्र जैन भी रहे मौजूद

मुख्यमंत्री के साथ इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहे, वहीं स्थानीय विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी, स्थानीय डीएम और अन्य अधिकारियों की भी उपस्थिति रही. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कार्य विकास की जानकारी ली, वहीं खुद यहां किए गए कार्यों से रूबरू हुए. यहां पहले धूल उड़ाती सड़क और गाड़ियों व लोगों की भीड़ ही नजर आती थी, लेकिन अब इसकी सूरत बदल रही है.

हो रहा सौंदर्यीकरण का काम

इस चांदनी चौक पुनर्विकास परियोजना के अंतर्गत चांदनी चौक से फतेहपुरी मस्जिद तक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क और उसके किनारे का सौंदर्यीकरण किया जाना है. इसमें से पहले फेज में करीब 300 मीटर एरिया का काम पूरा होने वाला है. इसमें सड़क के बीच के हिस्से को फूल पत्तियों से सजाया जा रहा है, वहीं किनारे किनारे छोटे छोटे स्तम्भ बनाए गए हैं. यहां नीचे सीवर का काम भी पूरा हो चुका है, वहीं गैस पाइप लाइन भी डाली जा चुकी है.

अंडरग्राउंड किए गए तार

इस इलाके के लोगों की एक बड़ी समस्या बिजली के तारों के जंजाल को लेकर भी रही है. इस पुनर्विकास योजना के अंतर्गत चांदनी चौक की मुख्य सड़क पर एक भी बिजली के खम्बे नहीं होंगे, सभी को अंडरग्राउंड कर दिया गया है. अब यहां आधुनिक स्ट्रीट लाइट्स भी लगाई जा रहीं हैं, वहीं सड़क के दोनों तरफ की दुकानों को भी व्यवस्थित किया जा रहा है.

जैन मंदिर और शीशगंज गुरुद्वारा

गौर करने वाली बात यह है कि पहले फेज में जितने क्षेत्र का काम पूरा हो रहा है, उसमें दिम्बर जैन मंदिर और ऐतिहासिक गुरुद्वारा शीशगंज साहिब भी मौजूद हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अपने निरीक्षण दौरे में इन दोनों धार्मिक स्थलों के सामने भी मत्था टेका. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में इस परियोजना और इसके अंतर्गत अब तक हुए काम की जानकारी दी.

नवम्बर तक पूरा होगा काम

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहा कि चांदनी चौक के मेन इलाके का पुनर्विकास किया जा रहा है. इसे खूबसूरत बनाया जा रहा है. यह ऐतिहासिक और पुरानी जगह है. उन्होंने कहा कि इसकी पुरानी चमक को वापस लाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले यहां मई तक काम पूरा होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसमें विलम्ब हुआ और अब नवंबर के पहले हफ्ते से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.


बढ़ गई लागत

आपको बता दें कि इस परियोजना में देरी के कारण इसकी लागत भी बढ़ी है. पहले यह लगभग 66 करोड़ का प्रोजेक्ट था. लेकिन मुख्यमंत्री ने बताया कि अब इसकी लागत बढ़कर 90 करोड़ हो गई है. अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक इस सड़क पर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे और यह केवल टूरिस्ट्स और आम लोगों के लिए खुला रहेगा.

नई दिल्ली: चांदनी चौक पुरानी दिल्ली के ऐतिहासिक इलाकों में प्रमुख है. लेकिन भीड़भाड़ और अतिक्रमण से इसकी ऐतिहासिक पहचान कहीं न कहीं धूमिल हो रही थी, जिसे संजोने की कोशिश में सरकार आगे आई है. बीते एक साल से ज्यादा समय से इलाके का पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इस चांदनी चौक पुनर्विकास परियोजना का निरीक्षण किया.

चांदनी चौक पुनर्विकास योजना का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया निरीक्षण

सत्येंद्र जैन भी रहे मौजूद

मुख्यमंत्री के साथ इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहे, वहीं स्थानीय विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी, स्थानीय डीएम और अन्य अधिकारियों की भी उपस्थिति रही. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कार्य विकास की जानकारी ली, वहीं खुद यहां किए गए कार्यों से रूबरू हुए. यहां पहले धूल उड़ाती सड़क और गाड़ियों व लोगों की भीड़ ही नजर आती थी, लेकिन अब इसकी सूरत बदल रही है.

हो रहा सौंदर्यीकरण का काम

इस चांदनी चौक पुनर्विकास परियोजना के अंतर्गत चांदनी चौक से फतेहपुरी मस्जिद तक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क और उसके किनारे का सौंदर्यीकरण किया जाना है. इसमें से पहले फेज में करीब 300 मीटर एरिया का काम पूरा होने वाला है. इसमें सड़क के बीच के हिस्से को फूल पत्तियों से सजाया जा रहा है, वहीं किनारे किनारे छोटे छोटे स्तम्भ बनाए गए हैं. यहां नीचे सीवर का काम भी पूरा हो चुका है, वहीं गैस पाइप लाइन भी डाली जा चुकी है.

अंडरग्राउंड किए गए तार

इस इलाके के लोगों की एक बड़ी समस्या बिजली के तारों के जंजाल को लेकर भी रही है. इस पुनर्विकास योजना के अंतर्गत चांदनी चौक की मुख्य सड़क पर एक भी बिजली के खम्बे नहीं होंगे, सभी को अंडरग्राउंड कर दिया गया है. अब यहां आधुनिक स्ट्रीट लाइट्स भी लगाई जा रहीं हैं, वहीं सड़क के दोनों तरफ की दुकानों को भी व्यवस्थित किया जा रहा है.

जैन मंदिर और शीशगंज गुरुद्वारा

गौर करने वाली बात यह है कि पहले फेज में जितने क्षेत्र का काम पूरा हो रहा है, उसमें दिम्बर जैन मंदिर और ऐतिहासिक गुरुद्वारा शीशगंज साहिब भी मौजूद हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अपने निरीक्षण दौरे में इन दोनों धार्मिक स्थलों के सामने भी मत्था टेका. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में इस परियोजना और इसके अंतर्गत अब तक हुए काम की जानकारी दी.

नवम्बर तक पूरा होगा काम

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहा कि चांदनी चौक के मेन इलाके का पुनर्विकास किया जा रहा है. इसे खूबसूरत बनाया जा रहा है. यह ऐतिहासिक और पुरानी जगह है. उन्होंने कहा कि इसकी पुरानी चमक को वापस लाया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले यहां मई तक काम पूरा होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसमें विलम्ब हुआ और अब नवंबर के पहले हफ्ते से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.


बढ़ गई लागत

आपको बता दें कि इस परियोजना में देरी के कारण इसकी लागत भी बढ़ी है. पहले यह लगभग 66 करोड़ का प्रोजेक्ट था. लेकिन मुख्यमंत्री ने बताया कि अब इसकी लागत बढ़कर 90 करोड़ हो गई है. अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक इस सड़क पर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे और यह केवल टूरिस्ट्स और आम लोगों के लिए खुला रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.