ETV Bharat / state

AAP के सुंदरकांड पर असदुद्दीन ओवैसी ने कसा तंज, कहा- क्या सुंदरकांड पाठ शिक्षा है या सेहत ? - AAP के फैसले से ओवैसी हुए नाराज

Asaduddin Owaisi takes dig at Kejriwal: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सुंदरकांड पर AAP के फैसले पर नाराजगी जाहिर की है. ओवैसी ने RSS का छोटा रिचार्ज बताकर आप पर तंज कसा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 16, 2024, 12:43 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि हर वार्ड और मंडल में हर माह के पहले मंगलवार को सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ कराएगी. AAP के इस फैसले पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.

ओवैसी ने सुंदरकांड पर AAP के ताजा फैसले को लेकर जमकर हमला क‍िया. उन्‍होंने कहा, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्‍व वाली पार्टी ने मंगलवार को दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सुंदरकांड पाठ आयोजित करने का फैसला किया है, यह फैसला केजरीवाल ने 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के मद्देनजर लिया है.

AAP के फैसले से ओवैसी हुए नाराज
AAP के फैसले से ओवैसी हुए नाराज

AIMIM चीफ ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर इस फैसले को लेकर अपना गुस्‍सा जाहिर किया. उन्‍होंने कहा- RSS के छोटे रिचार्ज ने फैसला लिया है कि दिल्‍ली की हर विधानसभा क्षेत्र में हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा. यह फैसला 22 जनवरी के उद्घाटन की वजह से लिया गया. वहीं, बिल्किस बानो के मामले पर भी उन्होंने कहा कि AAP तब कहां थी? तब कहा था कि वो केवल शिक्षा और सेहत जैसे मसलों पर बात करना चाहते हैं. क्या सुंदरकांड पाठ शिक्षा है या सेहत? उन्होंने आगे कहा कि असल बात तो यही है के AAP को इंसाफ से परहेज है और संघ के एजेंडे का पूरा साथ दे रहे हैं

यह भी पढ़ें- दिल्ली के हर वार्ड और मंडल में सुंदरकांड का पाठ कराएगी आम आदमी पार्टी, 16 जनवरी से होगी शुरुआत

गौरतलब है कि AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को कहा था कि, "उनकी पार्टी मंगलवार को दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम आयोजित करेगी. 2600 से अधिक स्थानों पर हर महीने इस तरह का कार्यक्रम किया जाएगा. 16 जनवरी को पहले दिन सिर्फ सुंदरकांड पाठ किया जाएगा.

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि हर वार्ड और मंडल में हर माह के पहले मंगलवार को सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ कराएगी. AAP के इस फैसले पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.

ओवैसी ने सुंदरकांड पर AAP के ताजा फैसले को लेकर जमकर हमला क‍िया. उन्‍होंने कहा, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्‍व वाली पार्टी ने मंगलवार को दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सुंदरकांड पाठ आयोजित करने का फैसला किया है, यह फैसला केजरीवाल ने 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के मद्देनजर लिया है.

AAP के फैसले से ओवैसी हुए नाराज
AAP के फैसले से ओवैसी हुए नाराज

AIMIM चीफ ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर इस फैसले को लेकर अपना गुस्‍सा जाहिर किया. उन्‍होंने कहा- RSS के छोटे रिचार्ज ने फैसला लिया है कि दिल्‍ली की हर विधानसभा क्षेत्र में हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा. यह फैसला 22 जनवरी के उद्घाटन की वजह से लिया गया. वहीं, बिल्किस बानो के मामले पर भी उन्होंने कहा कि AAP तब कहां थी? तब कहा था कि वो केवल शिक्षा और सेहत जैसे मसलों पर बात करना चाहते हैं. क्या सुंदरकांड पाठ शिक्षा है या सेहत? उन्होंने आगे कहा कि असल बात तो यही है के AAP को इंसाफ से परहेज है और संघ के एजेंडे का पूरा साथ दे रहे हैं

यह भी पढ़ें- दिल्ली के हर वार्ड और मंडल में सुंदरकांड का पाठ कराएगी आम आदमी पार्टी, 16 जनवरी से होगी शुरुआत

गौरतलब है कि AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को कहा था कि, "उनकी पार्टी मंगलवार को दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम आयोजित करेगी. 2600 से अधिक स्थानों पर हर महीने इस तरह का कार्यक्रम किया जाएगा. 16 जनवरी को पहले दिन सिर्फ सुंदरकांड पाठ किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.