ETV Bharat / state

Noida News: पानी में दम घुटने के कारण चार्टर्ड एकाउंटेंट की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

नोएडा के सेक्टर-16ए स्थित एपीजे स्कूल के स्विमिंग पूल में गुरुवार सुबह चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) की डूबने से मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है.

पानी में दम घुटने के कारण चार्टर्ड एकाउंटेंट की मौत
पानी में दम घुटने के कारण चार्टर्ड एकाउंटेंट की मौत
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 10:24 PM IST

पानी में दम घुटने के कारण चार्टर्ड एकाउंटेंट की मौत

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में गुरुवार को एक चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) की मौत का मामला सामने आया था. इस दौरान सीए की मौत को लेकर खेल विभाग और स्विमिंग पूल प्रबंधन के अधिकारी हार्ट हटैक से मौत होने का दावा कर रहे थे. विभाग के अधिकारी सीए की पानी में डूबने की बात से साफ इनकार कर रहे थे. वहीं अभी तक मामले को लेकर मृतक के परिजनों की तरफ से थाने में किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.

पानी में दम घुटने से हुई सीए की मौत: एडीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि गुरुवार को सेक्टर-40 डिफेंस एवेन्यू निवासी निशांत कुमार (33) सुबह 6:30 बजे सेक्टर-16ए के एपीजे स्कूल के स्विमिंग पूल में तैरने गए थे. स्विमिंग पूल की गहराई में जाने के कारण वह डूब गए. काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकले, तब उनके साथ स्विमिंग कर रहे अन्य लोगों ने उनको पानी से निकाला. जिसके बाद वहां पर उनको प्रथम उपचार दिया गया. इस दौरान मृतक निशांत की सांसे चल रही थी. उसके बाद इलाज के लिए सेक्टर 27 स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: आर्मी की तैयारी कर रहे युवक की यमुना में डूबने से मौत, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

एडीसीपी ने बताया मृतक की शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है. उसमें मौत का कारण डूबने के बाद दम घुटने से होने की बात का पता चला है. घटना के बाद इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई. देर शाम को चंड़ीगढ़ में रहने वाले मृतक का एक भाई नोएडा पहुंचा. उनको शव सौंप दिया गया. वह लोग शव को अपने पैतृक गांव छपरा, बिहार लेकर गए, वहीं पर मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Rajeev Mishra : पूर्व जूनियर हॉकी खिलाड़ी राजीव मिश्रा की मौत, रहस्यमय परिस्थितियों में पाया गया शव

पानी में दम घुटने के कारण चार्टर्ड एकाउंटेंट की मौत

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में गुरुवार को एक चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) की मौत का मामला सामने आया था. इस दौरान सीए की मौत को लेकर खेल विभाग और स्विमिंग पूल प्रबंधन के अधिकारी हार्ट हटैक से मौत होने का दावा कर रहे थे. विभाग के अधिकारी सीए की पानी में डूबने की बात से साफ इनकार कर रहे थे. वहीं अभी तक मामले को लेकर मृतक के परिजनों की तरफ से थाने में किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.

पानी में दम घुटने से हुई सीए की मौत: एडीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि गुरुवार को सेक्टर-40 डिफेंस एवेन्यू निवासी निशांत कुमार (33) सुबह 6:30 बजे सेक्टर-16ए के एपीजे स्कूल के स्विमिंग पूल में तैरने गए थे. स्विमिंग पूल की गहराई में जाने के कारण वह डूब गए. काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकले, तब उनके साथ स्विमिंग कर रहे अन्य लोगों ने उनको पानी से निकाला. जिसके बाद वहां पर उनको प्रथम उपचार दिया गया. इस दौरान मृतक निशांत की सांसे चल रही थी. उसके बाद इलाज के लिए सेक्टर 27 स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: आर्मी की तैयारी कर रहे युवक की यमुना में डूबने से मौत, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

एडीसीपी ने बताया मृतक की शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है. उसमें मौत का कारण डूबने के बाद दम घुटने से होने की बात का पता चला है. घटना के बाद इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई. देर शाम को चंड़ीगढ़ में रहने वाले मृतक का एक भाई नोएडा पहुंचा. उनको शव सौंप दिया गया. वह लोग शव को अपने पैतृक गांव छपरा, बिहार लेकर गए, वहीं पर मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Rajeev Mishra : पूर्व जूनियर हॉकी खिलाड़ी राजीव मिश्रा की मौत, रहस्यमय परिस्थितियों में पाया गया शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.