नई दिल्ली: मोती नगर इलाके में हुई नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता त्रिलोचन सिंह वज़ीर की हत्या को तीन माह पूरे हो चुके हैं. इस मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने आरोपपत्र तैयार कर लिया है. सूत्रों की माने तो अगले सप्ताह इसे अदालत में दायर किया जाएगा. इस हत्याकांड का मुख्य सूत्रधार हरप्रीत सिंह अभी भी फरार है. क्राइम ब्रांच उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है.
जानकारी के अनुसार बीते दो सितंबर को रमेश नगर में जम्मू के नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता त्रिलोचन सिंह वजीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनका शव बीते नौ सितंबर की सुबह हरप्रीत के फ्लैट से बरामद हुआ था. हत्या के इस मामले में पुलिस ने गोली मारने वाले हरमीत सिंह सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इनसे पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि मुख्य साजिशकर्ता हरप्रीत सिंह है. उसकी तलाश में पुलिस टीम ने दिल्ली से लेकर जम्मू तक कई ठिकानों पर छापेमारी की. लेकिन तीन माह का समय बीतने के बाद भी पुलिस उसे नहीं तलाश सकी है.
ये भी पढ़ें: वजीर हत्याकांड के दो माह बाद भी मुख्य आरोपी फरार, आरोप-पत्र हो रहा तैयार
आरोपपत्र में बताया गया है कि हत्या के इस मामले में तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में मुख्य आरोपी हरमीत सिंह है. उसने ही टीएस वज़ीर को गोली मारी थी. उसने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि उसे हरप्रीत ने इस हत्या के लिए भड़काया था. हरप्रीत ने उसे बताया था कि वज़ीर उसे एवं उसके बेटे को जान से मारने वाला है. इसके लिए वह सुपारी भी दे चुका है. उसके बहकावे में आकर उसने वज़ीर को गोली मारी थी. हत्या के बाद हरप्रीत लगातार उस पर खुदकुशी करने के लिए दबाव भी बना रहा था. हरप्रीत के कहने पर उसने फेसबुक पर कंफेशन लेटर डालने के साथ ही खुदकुशी करने की बात भी लिखी थी. लेकिन खुदकुशी करने से पूर्व वह अपने परिवार से मिलने गया और वहां उसका मन बदल गया.
ये भी पढ़ें: त्रिलोचन सिंह मर्डर केस : हरमीत पर खुदकुशी के लिए दबाव बना रहा था हरप्रीत, लिखवाया था सुसाइड नोट
वज़ीर हत्याकांड में हरमीत के अलावा बिल्ला और राजेंद्र उर्फ राजू नामक दो अन्य आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी हुई है. आरोपपत्र में बताया गया है कि कैसे इन दोनों आरोपियों ने हरप्रीत की इस हत्याकांड में मदद की है. क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि इस मामले में क्राइम ब्रांच आरोपपत्र तैयार कर चुकी है. अगले सप्ताह अदालत में आरोपपत्र दायर किया जा सकता है. इन तीन आरोपियों के खिलाफ यह आरोपपत्र होगा जिसमें इनके खिलाफ आरोप से लेकर साक्ष्य की जानकारी दी जाएगी. वहीं इस आरोपपत्र में हरप्रीत को फरार बताया गया है. उसकी गिरफ्तारी के बाद इस मामले में पूरक आरोपपत्र दायर किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप