नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के मंत्रियों के विभाग में बुधवार शाम को बड़ा बदलाव किया गया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद मंत्रिमंडल में शामिल आतिशी को जल विभाग जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. अभी तक जल विभाग सौरभ भारद्वाज के पास था. आतिशी की जगह पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग अब सौरभ भारद्वाज देखेंगे.
पिछली बार किए गए मंत्रिमंडल विस्तार में आतिशी को वित्त एवं राजस्व, सेवा विभाग और विजिलेंस जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी. मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल को यह फाइल भेज दी है. इससे पहले दिल्ली सर्विस बिल संसद से पास होने के अगले ही दिन यानी 8 अगस्त को केजरीवाल सरकार ने मंत्रियों के विभाग में बड़ा फेरबदल किया था.
यह भी पढ़ेंः केजरीवाल सरकार में आतिशी सबसे पावरफुल, सौरभ भारद्वाज से लिया गया सेवा और विजिलेंस विभाग
केजरीवाल सरकार के कैबिनेट में शामिल सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद उनकी जगह मार्च में आतिशी और सौरभ भारद्वाज को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. तब से लेकर अब तक मंत्रियों के विभाग में यह चौथी बार बदलाव किया गया है. अब आतिशी को 10 विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है और वह केजरीवाल सरकार की कैबिनेट में नंबर दो मंत्री बन गई है.
जेल में बंद सिसोदिया सरकार का पूर्ण रिमोट कंट्रोल चाहते हैंः दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि ऐसा लगता है कि जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हर गुजरते दिन के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल पर हावी होते जा रहे हैं. इसके परिणामस्वरूप उच्च वित्तीय बजट वाले लगभग सभी विभाग मंत्री आतिशी को सौंपे जा रहे हैं, जो सिसोदिया के साथ अपनी निकटता के लिए जानी जाती हैं. आज जल विभाग भी सौंपने का प्रस्ताव सीएम ने उपराज्यपाल को भेजा है.
कपूर ने कहा कि जिस प्रकार आज पर्यावरण विभाग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी आतिशी अपने वरिष्ठ मंत्री गोपाल राय के साथ बैठीं तो ऐसा लग रहा है कि वह दिन दूर नहीं जब वह गोपाल राय के मंत्रालय भी संभाल सकती हैं.
इन मंत्रियों के पास अब यह विभाग
- आतिशीः वित्त, राजस्व, सेवा, विजिलेंस, जल विभाग, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, ऊर्जा, सूचना
- सौरभ भारद्वाजः हेल्थ, इंडस्ट्री, शहरी विकास विभाग, बाढ़ एवं सिंचाई नियंत्रण, पर्यटन, कला एवं संस्कृति
- कैलाश गहलोतः कानून एवं न्याय विभाग, ट्रांसपोर्ट, प्रशासनिक सुधार, सूचना एवं तकनीकी, प्लानिंग, होम
- गोपाल रायः विकास विभाग, सामान्य प्रसाशनिक विभाग, पर्यावरण, वन विभाग
- राजकुमार आनंदः गुरुद्वारा चुनाव, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, समाज कल्याण, कॉपरेटिव, लैंड एंड बिल्डिंग, लेबर, रोजगार
- इमरान हुसैनः खाद्य एवं आपूर्ति, चुनाव
कौन है आतिशीः कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक आतिशी का जन्म 8 जून 1981 को दिल्ली में हुआ था. मां का नाम तृप्ता वाही और पिता का नाम विजय कुमार सिंह है. यह दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे. आतिशी पंजाबी राजपूत समुदाय से आती है. इनकी पढ़ाई दिल्ली के स्प्रिंगडेल स्कूल में हुई है. इसके बाद सेंट स्टीफेंस कॉलेज से बैचलर डिग्री हासिल की. डीयू से पढ़ाई पूरी करने के बाद रोड्स स्कॉलरशिप हासिल कर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लंदन से मास्टर्स किया है. 2012 के अन्ना आंदोलन में शामिल हुईं और आम आदमी पार्टी बनने के बाद उससे जुड़ गईं.