नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने शैक्षणिक सत्र 2020 - 21 के फर्स्ट ईयर के छात्रों के अकादमिक कैलेंडर में बदलाव किया है. बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने अकादमिक कैलेंडर में बदलाव कोविड-19 के मद्देनजर किया है.
बता दें कि जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक फर्स्ट ईयर के छात्रों की सेमेस्टर की क्लास 1 अप्रैल से शुरू हुई थी. लेकिन इस दौरान कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते संक्रमण की वजह से 4 मई से 16 मई तक क्लास स्थगित कर दी गई थी. इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक के प्रैक्टिकल और परीक्षा की तैयारी के लिए 3 अगस्त से 11 अगस्त तक होगी.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली विश्वविद्यालय: विवेकानंद कॉलेज के 12 एडहॉक शिक्षकों की हुई री-जॉइनिंग
साथ ही कहा गया कि 12 अगस्त से 24 अगस्त तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं 25 अगस्त से 30 अगस्त तक सेंस्टर ब्रेक रहेगा उसके बाद 31 अगस्त से नया सत्र शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंःDU में मेरिट आधारित होगा एडमिशन, डिजिटल ही रहेगी आवेदन प्रक्रिया: कुलपति
बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2020 - 21 में फर्स्ट ईयर के छात्रों की क्लास 18 नवंबर 2020 से शुरू हुई है.
ये भी पढ़ेंःDU: एडमिशन के बाद भी कॉलेज में आने के लिए छात्रों करना पड़ सकता है इंतजार