ETV Bharat / state

राष्ट्रीय पार्टी बनने पर आप कार्यालय में जश्न का माहौल, कार्यकर्ताओं ने कहा- अगले पीएम बनेंगे केजरीवाल - राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल

राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज हमारी खुशी दोगुनी है. एक तरफ हमारी 2 राज्यों में पूर्ण बहुमत की सरकार है. दूसरी तरफ हम एक राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पा चुके हैं. आम आदमी पार्टी ने जो विकास कार्य किए हैं आज तक किसी भी दिल्ली सरकार ने नहीं किया. और अब आम आदमी पार्टी का परचम पूरे देश भर में लहराने वाला है.

राष्ट्रीय पार्टी बनने पर आप कार्यालय में जश्न का माहौल
राष्ट्रीय पार्टी बनने पर आप कार्यालय में जश्न का माहौल
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 7:54 PM IST

राष्ट्रीय पार्टी बनने पर आप कार्यालय में जश्न का माहौल

नई दिल्ली: चुनाव आयोग की तरफ से आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल चुका है. राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद पंडित दीनदयाल मार्ग स्थित आम आदमी पार्टी के दफ्तर में मंगलवार को जश्न का माहौल देखने को मिला. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर पहुंचे. उन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और राष्ट्रीय पार्टी बनने की बधाई दी. इस अवसर पर आईटीओ स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया था. चारों तरफ गुब्बारे लगाए गए और ढोल नगाड़ों पर आम आदमी के कार्यकर्ता थिरकते हुए नजर आए. बता दें कि महज 10 साल में आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी बन कर उभरी है.

आम आदमी पार्टी कार्यालय में दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के संबोधन के बाद कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में नारेबाजी की. इस दौरान दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से पहुंचे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि अभी तो आगाज हुआ है आगे- आगे देखते जाइए क्या-क्या होता है. पूरे देश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.

इसे भी पढ़े: जेएनयू में छात्रावास आवंटन की मांग कर रहे छात्रों और सुरक्षाकर्मियों में झड़प

कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज हमारी खुशी दोगुनी है. एक तरफ हमारी 2 राज्यों में पूर्ण बहुमत की सरकार है. दूसरी तरफ हम एक राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पा चुके हैं. आम आदमी पार्टी ने जो विकास कार्य किए हैं आज तक किसी भी दिल्ली सरकार ने नहीं किया. शिक्षा की बात हो, मुफ्त बिजली की बात हो या फ्री पानी की बात हो, आम आदमी पार्टी ने हर एक काम करके दिखाया है. और अब आम आदमी पार्टी का परचम पूरे देश भर में लहराने वाला है. हम यह भी कहना चाहते हैं कि जो हमारे स्वास्थ्य मंत्री थे, शिक्षा मंत्री थे, उन्हें भाजपा के लोगों ने 20 आरोपों में फंसा कर जेल में बंद करवा दिया है. अगर आज वे भी होते तो खुशी और भी ज्यादा होती.

पार्टी कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि अब वह दिन दूर नहीं जब आम आदमी पार्टी का परचम पूरे देश में लहराएगा. हमारी पार्टी ने गुजरात चुनाव में भी अच्छा प्रदर्शन किया और वहां पर 40 लाख से ज्यादा मतदाताओं के वोट हासिल किए. हमारे पांच विधायक चुनाव जीते. इसके अलावा कर्नाटक में चुनाव होने वाले हैं. जहां-जहां चुनाव होंगे वहां-वहां हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी. हम देश के प्रधानमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल को देखना चाहते हैं और वह पीएम बनेंगे ऐसा हम मानते हैं.

आम आदमी पार्टी ने दिखा दिया है कि हम कितने मजबूत हैं. सभी विपक्षी दलों को आम आदमी पार्टी को सपोर्ट करना चाहिए. मौजूदा सरकार देश में किस तरह से अत्याचार कर रही है, उसको लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होने की जरूरत है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम लोग 2024 का चुनाव लड़ेंगे.

इसे भी पढ़े: सिख दंगों को लेकर कांग्रेस पर बीजेपी का वार, कहा- कत्लेआम के सीधे दोषी हैं टाइटलर

राष्ट्रीय पार्टी बनने पर आप कार्यालय में जश्न का माहौल

नई दिल्ली: चुनाव आयोग की तरफ से आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल चुका है. राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद पंडित दीनदयाल मार्ग स्थित आम आदमी पार्टी के दफ्तर में मंगलवार को जश्न का माहौल देखने को मिला. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर पहुंचे. उन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाई और राष्ट्रीय पार्टी बनने की बधाई दी. इस अवसर पर आईटीओ स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया था. चारों तरफ गुब्बारे लगाए गए और ढोल नगाड़ों पर आम आदमी के कार्यकर्ता थिरकते हुए नजर आए. बता दें कि महज 10 साल में आम आदमी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी बन कर उभरी है.

आम आदमी पार्टी कार्यालय में दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के संबोधन के बाद कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में नारेबाजी की. इस दौरान दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से पहुंचे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि अभी तो आगाज हुआ है आगे- आगे देखते जाइए क्या-क्या होता है. पूरे देश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.

इसे भी पढ़े: जेएनयू में छात्रावास आवंटन की मांग कर रहे छात्रों और सुरक्षाकर्मियों में झड़प

कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज हमारी खुशी दोगुनी है. एक तरफ हमारी 2 राज्यों में पूर्ण बहुमत की सरकार है. दूसरी तरफ हम एक राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पा चुके हैं. आम आदमी पार्टी ने जो विकास कार्य किए हैं आज तक किसी भी दिल्ली सरकार ने नहीं किया. शिक्षा की बात हो, मुफ्त बिजली की बात हो या फ्री पानी की बात हो, आम आदमी पार्टी ने हर एक काम करके दिखाया है. और अब आम आदमी पार्टी का परचम पूरे देश भर में लहराने वाला है. हम यह भी कहना चाहते हैं कि जो हमारे स्वास्थ्य मंत्री थे, शिक्षा मंत्री थे, उन्हें भाजपा के लोगों ने 20 आरोपों में फंसा कर जेल में बंद करवा दिया है. अगर आज वे भी होते तो खुशी और भी ज्यादा होती.

पार्टी कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि अब वह दिन दूर नहीं जब आम आदमी पार्टी का परचम पूरे देश में लहराएगा. हमारी पार्टी ने गुजरात चुनाव में भी अच्छा प्रदर्शन किया और वहां पर 40 लाख से ज्यादा मतदाताओं के वोट हासिल किए. हमारे पांच विधायक चुनाव जीते. इसके अलावा कर्नाटक में चुनाव होने वाले हैं. जहां-जहां चुनाव होंगे वहां-वहां हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी. हम देश के प्रधानमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल को देखना चाहते हैं और वह पीएम बनेंगे ऐसा हम मानते हैं.

आम आदमी पार्टी ने दिखा दिया है कि हम कितने मजबूत हैं. सभी विपक्षी दलों को आम आदमी पार्टी को सपोर्ट करना चाहिए. मौजूदा सरकार देश में किस तरह से अत्याचार कर रही है, उसको लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होने की जरूरत है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम लोग 2024 का चुनाव लड़ेंगे.

इसे भी पढ़े: सिख दंगों को लेकर कांग्रेस पर बीजेपी का वार, कहा- कत्लेआम के सीधे दोषी हैं टाइटलर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.