नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को सुबह 11 बजे बारहवीं और दोपहर 1.30 बजे दसवीं परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया. खास बात यह है कि सीबीएसई ने गत वर्ष की तरह ही इस साल भी दसवीं और बारहवीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम, एक ही दिन जारी किया. इससे पहले साल 2022 में भी सीबीएसई ने एक ही दिन दोनों कक्षाओं के परिणाम जारी किए थे.
दसवीं में मेरिट लिस्ट नहीं: सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम में टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की है. बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि छात्रों के बीच बिना मतलब की प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए बोर्ड के पहले के निर्णय के अनुसार, सीबीएसई द्वारा कोई योग्यता सूची घोषित नहीं की जा रही है. साथ ही बोर्ड अपने छात्रों को प्रथम, द्वितीय या तृतीय श्रेणी प्रदान नहीं कर रहा है.
क्षेत्र के अनुसार दिल्ली 13वें स्थान पर: विद्यार्थियों के पास होने के मामले में तिरुवनंतपुरम बारहवीं की तरह ही दसवीं में भी टॉप पर है, वहीं दिल्ली 13वें स्थान पर रहा. आइए जानते हैं इसमें विभिन्न शहरों की रैंकिंग-
- तिरुवनंतपुरम 99.91 फीसदी
- बेंगलुरु 99.18 फीसदी
- चेन्नई 99.14 फीसदी
- अजमेर 97.27 फीसदी
- पुणे 96.92 फीसदी
- पटना 94.57 फीसदी
- चंडीगढ़ 93.84 फीसदी
- भुवनेश्वर 93.64 फीसदी
- प्रयागराज 92.55 फीसदी
- नोएडा 92.50 फीसदी
- पंचकुला 92.33 फीसदी
- भोपाल 91.24 फीसदी
- दिल्ली पश्चिम 90.67 फीसदी
- देहरादून 90.61 फीसदी
- दिल्ली ईस्ट 88.30 फीसदी
- गुवाहाटी 76.90 फीसदी
यह भी पढ़ें-CBSE board 10th result 2023: सीबीएसई बोर्ड 10वीं का परिणाम घोषित
दसवीं के छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. परिणाम चेक करने के लिए छात्र को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी. सीबीएसई के अधिकारी के अनुसार, सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा रिजल्ट डिजिलॉकर और एसएमएस पर भी अपलोड किया जाएगा. इस बार दसवीं की में 93.2 फीसदी छात्र पास हुए हैं. दसवीं में कुल 21,84,117 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था, जिसमें 2,65,805 छात्र शामिल हुए और 20,16,779 छात्र पास हुए.
यह भी पढ़ें-CBSE 12th Result: सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड का परिणाम जारी किया, दिल्ली ईस्ट रीजन के 91.50 फीसदी स्टूडेंट्स पास