नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार देर शाम शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी. 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2023 से 21 मार्च 2023 के बीच होगी. जबकि, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2023 से शुरू होकर 5 अप्रैल 2023 तक चलेगी.
सीबीएसई की ओर से जारी डेटशीट के अनुसार, 10वीं, 12वीं दोनों कक्षा के लिए परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी. सीबीएसई ने कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा तिथि पत्र 2023 की घोषणा करते हुए एक बयान में कहा कि आमतौर पर दोनों कक्षाओं में दो प्रमुख विषयों के बीच परीक्षा में पर्याप्त अंतर दिया गया है.
बता दें, सीआईएससीआई की ओर से आईसीएसई और आईएससी बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम भी जारी किया जा चुका था. इस कारण सीबीएसई के छात्रों को इसकी प्रतीक्षा थी, जो देर शाम खत्म हो गई. (CBSE announced date of 10th and 12th board exam)
ये भी पढ़ेंः केजरीवाल सरकार ने दिल्ली सोलर पॉलिसी 2022 के मसौदे को मंजूरी दी
सीबीएसई ने कहा कि कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की डेटशीट लगभग 40,000 सब्जेक्ट कांबिनेशन से बचाकर बनाई गई है ताकि किसी छात्र की दो विषयों की परीक्षा एक ही तिथि पर न हो. बोर्ड ने कहा कि 12वीं की डेट शीट तैयार करते समय जेईई मेन, नीट ओर सीयूईटी यूजी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों से टकराव नहीं होने का ध्यान रखा गया है.
एक जनवरी से प्रैक्टिकलः 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों की एक जनवरी से प्रायोगिक परीक्षाएं भी शुरू हो रही है. छात्र प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अलग अलग विषयों के लिए सैंपल पेपर की मदद ले सकते हैं. बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि बोर्ड ने काफी पहले डेटशीट जारी की है ताकि छात्रों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए प्रर्याप्त समय हो. उन्होंने कहा कि छात्रों को अब मुख्य परीक्षा की तैयारियां करनी चाहिए.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 12वीं के छात्रों को सीयूईटी की तैयारी कराएंगे शिक्षक