ETV Bharat / state

सीबीआई जांच से होंगे कई खुलासे, जल्द पता चलेगा कि टेंडर जारी करने के नियमों का उल्लंघन किसने कियाः वीरेंद्र सचदेवा

kejriwal bunglow renovation case: दिल्ली सीएम के सरकारी आवास में हुई अनियमितता की जांच अब सीबीआई करेगी. सीबीआई ने मामले को लेकर पत्र लिखा है. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस फैसले का स्वागत किया और केजरीवाल पर जमकर तंज कसा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 27, 2023, 9:16 PM IST

सीबीआई जांच का स्वागत करते दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के निर्माण में हुई कथित अनियमितता की जांच के मामले में एक नया मोड़ आया है. सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा अब मामले में प्रारंभिक जांच करेगी. सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने इस मामले में लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा है.

पत्र में सरकारी आवास से सभी दस्तावेज मांगे गए हैं. सीबीआई की तरफ से पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को 3 अक्टूबर तक हर हाल में सीबीआई मुख्यालय में दस्तावेजों के साथ पहुंचने का निर्देश भी दिया गया है. इसके अलावा भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी जांच को लेकर केजरीवाल पर हमला बोला है.

दिल्ली भाजपा ने किया जांच का स्वागत: इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीबीआई जांच का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इस जांच से जल्द पता चल जाएगा कि किसके निर्देश पर ऐसे निर्माणों के लिए टेंडर जारी करने के नियमों का उल्लंघन किया गया. जांच से यह भी पता चलेगा कि किसके निर्देश पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने ऐसे भवन निर्माण के लिए छोटे-छोटे टेंडर जारी किए. इन टेंडरों को एमसीडी से मंजूरी प्राप्त किए बिना किया गया था. दिल्ली शहरी कला आयोग ने इसकी योजना को अस्वीकृत कर दिया था.

होंगे कई खुलासे: दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सीबीआई जांच से यह भी पता चलेगा कि सीएम के बंगले में उपयोग की जाने वाली फर्निशिंग सामग्री के अलावा भवन निर्माण सामग्री के साथ-साथ फर्श के पत्थर, लकड़ी के काम की दरों और गुणवत्ता को किसने मंजूरी दी थी. दिल्लीवासी सीबीआई जांच से जानना चाहते हैं कि केजरीवाल ने टाइप-7 की पात्रता से कहीं अधिक बड़ा बंगला कैसे बनवा लिया. इसके अलावा सचदेवा ने कहा कि कैसे एक मुख्यमंत्री के आवास में लाखों की टायलेट सीट एवं 8-8 लाख के पर्दे लगाये गए हैं इन सबका खुलासा इस जांच से हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: Kejriwal bungalow renovation case: CM केजरीवाल की बढ़ेंगी मुश्किलें, बंगले के नवीनीकरण मामले की CBI ने शुरू की जांच

केजरीवाल के शीश महल के होंगे खुलासे: भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी जांच को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. उन्होंने यह हमला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शीश महल को लेकर किया और कहा कि मामले में जांच चल रही है. इसलिए अरविंद केजरीवाल को रोना पड़ेगा. सिरसा ने एक वीडियो जारी कर कहा कि जब कोरोना के वक्त देश और दुनिया दवाई के लिए परेशान हो रहे थे उस वक्त अरविंद केजरीवाल अपना शीश महल बनाने में जुटे थे. सिरसा ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए वीडियो में कहा कि हर एक चीज पर उचित दाम से कई गुना अधिक पैसे खर्च किए गए और इसके माध्यम से करोड़ रुपए अरविंद केजरीवाल ने खाया भी और अपने शीश महल पर लगाया भी.

ये भी पढ़ें: Kejriwal Bungalow Controversy: केजरीवाल के बंगले पर मचा बवाल, जानिए इसमें क्या है खास

सीबीआई जांच का स्वागत करते दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के निर्माण में हुई कथित अनियमितता की जांच के मामले में एक नया मोड़ आया है. सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा अब मामले में प्रारंभिक जांच करेगी. सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने इस मामले में लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा है.

पत्र में सरकारी आवास से सभी दस्तावेज मांगे गए हैं. सीबीआई की तरफ से पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को 3 अक्टूबर तक हर हाल में सीबीआई मुख्यालय में दस्तावेजों के साथ पहुंचने का निर्देश भी दिया गया है. इसके अलावा भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी जांच को लेकर केजरीवाल पर हमला बोला है.

दिल्ली भाजपा ने किया जांच का स्वागत: इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीबीआई जांच का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इस जांच से जल्द पता चल जाएगा कि किसके निर्देश पर ऐसे निर्माणों के लिए टेंडर जारी करने के नियमों का उल्लंघन किया गया. जांच से यह भी पता चलेगा कि किसके निर्देश पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने ऐसे भवन निर्माण के लिए छोटे-छोटे टेंडर जारी किए. इन टेंडरों को एमसीडी से मंजूरी प्राप्त किए बिना किया गया था. दिल्ली शहरी कला आयोग ने इसकी योजना को अस्वीकृत कर दिया था.

होंगे कई खुलासे: दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सीबीआई जांच से यह भी पता चलेगा कि सीएम के बंगले में उपयोग की जाने वाली फर्निशिंग सामग्री के अलावा भवन निर्माण सामग्री के साथ-साथ फर्श के पत्थर, लकड़ी के काम की दरों और गुणवत्ता को किसने मंजूरी दी थी. दिल्लीवासी सीबीआई जांच से जानना चाहते हैं कि केजरीवाल ने टाइप-7 की पात्रता से कहीं अधिक बड़ा बंगला कैसे बनवा लिया. इसके अलावा सचदेवा ने कहा कि कैसे एक मुख्यमंत्री के आवास में लाखों की टायलेट सीट एवं 8-8 लाख के पर्दे लगाये गए हैं इन सबका खुलासा इस जांच से हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: Kejriwal bungalow renovation case: CM केजरीवाल की बढ़ेंगी मुश्किलें, बंगले के नवीनीकरण मामले की CBI ने शुरू की जांच

केजरीवाल के शीश महल के होंगे खुलासे: भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी जांच को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. उन्होंने यह हमला दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शीश महल को लेकर किया और कहा कि मामले में जांच चल रही है. इसलिए अरविंद केजरीवाल को रोना पड़ेगा. सिरसा ने एक वीडियो जारी कर कहा कि जब कोरोना के वक्त देश और दुनिया दवाई के लिए परेशान हो रहे थे उस वक्त अरविंद केजरीवाल अपना शीश महल बनाने में जुटे थे. सिरसा ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए वीडियो में कहा कि हर एक चीज पर उचित दाम से कई गुना अधिक पैसे खर्च किए गए और इसके माध्यम से करोड़ रुपए अरविंद केजरीवाल ने खाया भी और अपने शीश महल पर लगाया भी.

ये भी पढ़ें: Kejriwal Bungalow Controversy: केजरीवाल के बंगले पर मचा बवाल, जानिए इसमें क्या है खास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.