नई दिल्ली: दिल्ली के पहाड़गंज थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों को दो लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. दरअसल पहाड़गंज क्षेत्र में एक व्यक्ति बिल्डिंग निर्माण कराया था. इस दौरान वह जब पानी की सुविधा के लिए बोरबेल लगवा रहा था तो दोनों पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और कंस्ट्रक्शन न रोकने के लिए तीन लाख रुपए की मांग की. इसके बाद शिकायतकर्ता के अनुरोध करने मामला ढाई लाख रुपये में तय हुआ था.
इस बीच व्यक्ति ने इसकी शिकायत सीबीआई में की थी, जिस पर सीबीआई ने दोनों पुलिसकर्मियों को मंगलवार को दो लाख रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि आरोपियों के नाम इंस्पेक्टर रवि चौधरी और हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र मील है. सीबीआई के अनुसार दोनों पुलिसकर्मियों ने रिश्वत लेने की बात कबूल कर ली है. वहीं मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी सेंट्रल सजंय सेन कहा कि दोनों आरोपियों को सस्पेंड कर दिया गया है और आगे की विभागीय कार्रवाई की जा रही है.
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस के कमिश्नर का सख्त आदेश है पुलिस को कंस्ट्रक्शन रोकने का कोई अधिकार नहीं है. वो सिर्फ संबंधित एजेंसी एमसीडी को सूचित कर सकती है. इसके बावजूद पुलिसकर्मी रिश्वतखोरी के लिए ऐसे हथकंडे अपनाते हैं. वहीं कई बार लोग काम रुकने के डर से इनके झांसे में आकर रिश्वत दे भी देते हैं.
यह भी पढ़ें-Karnataka News : ट्रक चालकों से वसूली का वीडियो वायरल, दो पुलिसवाले सस्पेंड