ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह बोले- जाति-जनगणना पूरे देश में होनी चाहिए - सांसद संजय सिंह ने जाति जनगणना पर कहा

Sanjay Singh On Caste Census: बीजेपी पिछड़ें अल्पसंख्यक लोगों से घृणा करती है इसलिए जाति-जनगणना नहीं करवाना चाहती है. ये कहना है आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह का. उन्होंने बिहार में जातीय आधारित गणना की रिपोर्ट जारी होने पर यह बयान दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 3, 2023, 7:24 AM IST

नई दिल्ली: बिहार सरकार ने सोमवार को जातीय आधारित गणना की रिपोर्ट जारी कर दी है. बिहार सरकार के अतिरिक्त सचिव विवेक सिंह ने यह रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट जारी होने के बाद कई नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि जाति-जनगणना पूरे देश में होनी चाहिए.

सांसद संजय सिंह ने जाति-जनगणना पर ये कहा

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान जाति गणना के आड़ में BJP को घेरा है. संजय सिंह ने कहा कि BJP देश में जनगणना करवाना ही नहीं चाहती, उन्हें गरीब पिछड़े लोगों की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा, ‘जाति-जनगणना पूरे देश में होना चाहिए. इस देश के पिछड़े दलित अल्पसंख्यक समुदाय के लोग लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि हमारी संख्या कितनी है ये तो बताओ?.'

उन्होंने आगे कहा कि देश की "तमाम योजनाएं कैसे लागू हो पाएंगी जब इनकी संख्या का ही पता नहीं रहेगा. जाति-जनगणना पूरे देश का विषय है. यह पिछड़े अल्पसंख्यक लोगों की मांग है कि जाति-जनगणना कराई जाए, क्योंकि बीजेपी पिछड़ें अल्पसंख्यक लोगों से घृणा करती है. इसलिए ये जनगणना नहीं करवाना चाहती है.’

  • #WATCH ये जातीय जनगणना पूरे देश में होनी चाहिए...: बिहार जाति-जनगणना रिपोर्ट पर AAP सांसद संजय सिंह pic.twitter.com/pwgNRaNlPY

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिहार सरकार के जातीय गणना रिपोर्ट के अनुसार

बिहार सरकार ने सोमवार को राज्य में कराई गई जातिगत जनगणना के आकंड़ें जारी किए हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 36.01 फीसदी अत्यंत पिछड़ा, 27.12 फीसदी पिछड़ा वर्ग, 19.65 फीसदी से थोड़ी ज्यादा अनुसूचित जाति और 1.68 फीसदी अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या बताई गई है. वहीं सामान्य वर्ग 15.52 फीसदी है.

  • पिछड़ा वर्ग-27.12 फीसदी
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग-36.01 फीसदी
  • अनुसूचित जाति-19.65 फीसदी
  • अनुसूचित जनजाति-1.68 फीसदी
  • सामान्य वर्ग 15.52 फीसदी

बिहार में किस धर्म की कितनी आबादी ?

  • हिन्दू- 81.99%
  • मुस्लिम- 17.70%
  • ईसाई-.05%
  • सिख- .01%
  • बौद्ध-.08%

ये भी पढ़ें: old pension issue: रामलीला मैदान में आयोजित शंखनाद महारैली में भूपेंद्र सिंह हुड्डा व संजय सिंह सहित पहुंचे कई नेता, केंद्र पर बोला हमला

ये भी पढ़ें : AAP MP Sanjay Singh ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- हरीश साल्वे से ED करे पूछताछ

नई दिल्ली: बिहार सरकार ने सोमवार को जातीय आधारित गणना की रिपोर्ट जारी कर दी है. बिहार सरकार के अतिरिक्त सचिव विवेक सिंह ने यह रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट जारी होने के बाद कई नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा है कि जाति-जनगणना पूरे देश में होनी चाहिए.

सांसद संजय सिंह ने जाति-जनगणना पर ये कहा

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान जाति गणना के आड़ में BJP को घेरा है. संजय सिंह ने कहा कि BJP देश में जनगणना करवाना ही नहीं चाहती, उन्हें गरीब पिछड़े लोगों की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा, ‘जाति-जनगणना पूरे देश में होना चाहिए. इस देश के पिछड़े दलित अल्पसंख्यक समुदाय के लोग लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि हमारी संख्या कितनी है ये तो बताओ?.'

उन्होंने आगे कहा कि देश की "तमाम योजनाएं कैसे लागू हो पाएंगी जब इनकी संख्या का ही पता नहीं रहेगा. जाति-जनगणना पूरे देश का विषय है. यह पिछड़े अल्पसंख्यक लोगों की मांग है कि जाति-जनगणना कराई जाए, क्योंकि बीजेपी पिछड़ें अल्पसंख्यक लोगों से घृणा करती है. इसलिए ये जनगणना नहीं करवाना चाहती है.’

  • #WATCH ये जातीय जनगणना पूरे देश में होनी चाहिए...: बिहार जाति-जनगणना रिपोर्ट पर AAP सांसद संजय सिंह pic.twitter.com/pwgNRaNlPY

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बिहार सरकार के जातीय गणना रिपोर्ट के अनुसार

बिहार सरकार ने सोमवार को राज्य में कराई गई जातिगत जनगणना के आकंड़ें जारी किए हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 36.01 फीसदी अत्यंत पिछड़ा, 27.12 फीसदी पिछड़ा वर्ग, 19.65 फीसदी से थोड़ी ज्यादा अनुसूचित जाति और 1.68 फीसदी अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या बताई गई है. वहीं सामान्य वर्ग 15.52 फीसदी है.

  • पिछड़ा वर्ग-27.12 फीसदी
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग-36.01 फीसदी
  • अनुसूचित जाति-19.65 फीसदी
  • अनुसूचित जनजाति-1.68 फीसदी
  • सामान्य वर्ग 15.52 फीसदी

बिहार में किस धर्म की कितनी आबादी ?

  • हिन्दू- 81.99%
  • मुस्लिम- 17.70%
  • ईसाई-.05%
  • सिख- .01%
  • बौद्ध-.08%

ये भी पढ़ें: old pension issue: रामलीला मैदान में आयोजित शंखनाद महारैली में भूपेंद्र सिंह हुड्डा व संजय सिंह सहित पहुंचे कई नेता, केंद्र पर बोला हमला

ये भी पढ़ें : AAP MP Sanjay Singh ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- हरीश साल्वे से ED करे पूछताछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.