ETV Bharat / state

Fake Compensation Case: नोएडा प्राधिकरण के कई अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला - नोएडा पुलिस

नोएडा के गेझा तिलपता गांव में करोड़ों रुपए के मुआवजा वितरण के 11 मामलों में फर्जी तरीके से प्राधिकरण अधिकारियों सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में धोखाधड़ी सहित भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा भी लगाई गई है.

नोएडा पुलिस
नोएडा पुलिस
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 14, 2023, 9:04 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: देश की सर्वोच्च न्यायालय ने नोएडा प्राधिकरण में भ्रष्टाचार किए जाने की टिप्पणी कुछ समय पूर्व की थी. उसके बाद से लगातार भ्रष्टाचार की परत दर परत प्राधिकरण अधिकारियों की पोल खुलती जा रही है. अब गेझा तिलपता गांव में फर्जी मुआवजा वितरण के मामले में प्राधिकरण के अधिकारियों सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पुलिस उपायुक्त हरीश चंदर ने बताया कि प्राधिकरण के विधि अधिकारी सुशील भाटी ने इस मामले में थाना फेस-वन में दिलीप सिंह, भुल्लर, गोपी, श्रीमती विद्यावती, सोहनलाल, रामरिक, महेंद्र राम, हंसराज, राम रतन व प्राधिकरण के कुछ अफसरों को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया. उन्होंने बताया कि पीड़ित ने आरोप लगाया कि वर्ष 2015-16 में बांटे गए मुआवजे में प्राधिकरण के अधिकारियों ने मिली भगत कर 11 मामलों में भूमि मालिकों को गलत तरीके से मुआवजा का लाभ दिया. मुकदमे में प्राधिकरण के विधि विभाग के कई अधिकारियों के नाम शामिल है.

एसआईटी ने की मामले की जांच: मामले की जांच एसआईटी कर रही है. उत्तर प्रदेश के रिवेन्यू बोर्ड के अध्यक्ष व मेरठ के कमिश्नर के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी. तीन दिन तक एसआईटी के अधिकारियों ने फाइलों को खंगाला. तब पता चला कि पूरा मामला झूठे तथ्यों के आधार पर मुआवजे के वितरण का है. इसमें बिना जांच किए फाइल आगे बढ़ती रही और मुआवजा बटता रहा. सभी मामले में भूमि मालिकों ने प्राधिकरण में झूठी अपील संख्या और अन्य तथ्य प्रस्तुत करते हुए मुआवजे की मांग की. उन्होंने प्राधिकरण के सामने बताया कि मामला हाईकोर्ट में लंबित है, और 297 रुपए प्रति वर्ग गज मुआवजा चाहिए. जबकि वास्तविकता यह थी कि इस तरह की कोई भी मांग कोर्ट में लंबित नहीं थी.

शादी से इनकार करने पर सरफिरे ने युवती को पीटा: नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र स्थित गेझा गांव में रहने वाले एक परिवार के साथ ऐसा हादसा हुआ, जो हैरान करने वाला है. यह मामला तब सामने आया जब बड़ी बहन के देवर द्वारा छोटी बहन से शादी किए जाने की बात कही. लेकिन, छोटी बहन ने जब शादी से इंकार किया तो आक्रोश में आकर भाभी की छोटी बहन को जमकर लात घूंसों से पीट दिया. युवती के पिता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी को न्यायालय द्वारा 14 दिन की रिमांड पर जेल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें:

  1. DU Student Murder: शादी से इनकार करने पर DU की छात्रा की रॉड से मारकर हत्या
  2. greater noida authority: अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, 3 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अतिक्रमण को किया ध्वस्त

नई दिल्ली/नोएडा: देश की सर्वोच्च न्यायालय ने नोएडा प्राधिकरण में भ्रष्टाचार किए जाने की टिप्पणी कुछ समय पूर्व की थी. उसके बाद से लगातार भ्रष्टाचार की परत दर परत प्राधिकरण अधिकारियों की पोल खुलती जा रही है. अब गेझा तिलपता गांव में फर्जी मुआवजा वितरण के मामले में प्राधिकरण के अधिकारियों सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पुलिस उपायुक्त हरीश चंदर ने बताया कि प्राधिकरण के विधि अधिकारी सुशील भाटी ने इस मामले में थाना फेस-वन में दिलीप सिंह, भुल्लर, गोपी, श्रीमती विद्यावती, सोहनलाल, रामरिक, महेंद्र राम, हंसराज, राम रतन व प्राधिकरण के कुछ अफसरों को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया. उन्होंने बताया कि पीड़ित ने आरोप लगाया कि वर्ष 2015-16 में बांटे गए मुआवजे में प्राधिकरण के अधिकारियों ने मिली भगत कर 11 मामलों में भूमि मालिकों को गलत तरीके से मुआवजा का लाभ दिया. मुकदमे में प्राधिकरण के विधि विभाग के कई अधिकारियों के नाम शामिल है.

एसआईटी ने की मामले की जांच: मामले की जांच एसआईटी कर रही है. उत्तर प्रदेश के रिवेन्यू बोर्ड के अध्यक्ष व मेरठ के कमिश्नर के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी. तीन दिन तक एसआईटी के अधिकारियों ने फाइलों को खंगाला. तब पता चला कि पूरा मामला झूठे तथ्यों के आधार पर मुआवजे के वितरण का है. इसमें बिना जांच किए फाइल आगे बढ़ती रही और मुआवजा बटता रहा. सभी मामले में भूमि मालिकों ने प्राधिकरण में झूठी अपील संख्या और अन्य तथ्य प्रस्तुत करते हुए मुआवजे की मांग की. उन्होंने प्राधिकरण के सामने बताया कि मामला हाईकोर्ट में लंबित है, और 297 रुपए प्रति वर्ग गज मुआवजा चाहिए. जबकि वास्तविकता यह थी कि इस तरह की कोई भी मांग कोर्ट में लंबित नहीं थी.

शादी से इनकार करने पर सरफिरे ने युवती को पीटा: नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र स्थित गेझा गांव में रहने वाले एक परिवार के साथ ऐसा हादसा हुआ, जो हैरान करने वाला है. यह मामला तब सामने आया जब बड़ी बहन के देवर द्वारा छोटी बहन से शादी किए जाने की बात कही. लेकिन, छोटी बहन ने जब शादी से इंकार किया तो आक्रोश में आकर भाभी की छोटी बहन को जमकर लात घूंसों से पीट दिया. युवती के पिता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी को न्यायालय द्वारा 14 दिन की रिमांड पर जेल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें:

  1. DU Student Murder: शादी से इनकार करने पर DU की छात्रा की रॉड से मारकर हत्या
  2. greater noida authority: अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, 3 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अतिक्रमण को किया ध्वस्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.