ETV Bharat / state

Car Hits Delhi Police Constable: कनॉट प्लेस में कार ने दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल को मारी टक्कर, देखें वीडियो - कॉन्स्टेबल को कार द्वारा टक्कर मारने का फुटेज

राजधानी के कनॉट प्लेस इलाके में कॉन्स्टेबल को गाड़ी द्वारा टक्कर मारने का मामला सामने आया है. घटना में कॉन्स्टेबल घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. Car Hits Delhi Police Constable, Delhi police

Car hits Delhi Police jawan in Connaught Place
Car hits Delhi Police jawan in Connaught Place
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 27, 2023, 11:38 AM IST

Updated : Oct 27, 2023, 12:14 PM IST

कॉन्स्टेबल को टक्कर मारने का सीसीटीवी फुटेज

नई दिल्ली: राजधानी की सड़कों पर रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भले ही ट्रैफिक पुलिस अलग-अलग अभियान चलाकर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ एक्शन ले रही है, लेकिन ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला नई दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में सामने आया है, जिसमें रात में बैरिकेड के पास तैनात दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल को कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया.

बताया जा रहा है कि वह कनॉट प्लेस थाने का कॉन्स्टेबल है. हादसा कनॉट प्लेस के आउटर सर्किल पर हुआ, जब कॉन्स्टेबल पिकेट लगाकर गाड़ियों की चेकिंग कर रहा था. तभी एक तेज रफ्तार एसयूवी आई और पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर फरार हो गई. इसके बाद पास में मौजूद ट्रैफिक पुलिस के स्टाफ ने गाड़ी का पीछा कर कुछ दूर जाकर कार को रुकवाया और चालक को पकड़ लिया. हादसा 24 अक्टूबर की देर रात का बताया जा रहा है.

कॉन्स्टेबल को कार द्वारा टक्कर मारने का फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे गाड़ी ने कॉन्स्टेबल को टक्कर मारी. इस दौरान कॉन्स्टेबल कई फीट हवा में उछलकर गिरा. इसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. राहत की बात यह रही की उसकी जान बच गई. कॉन्स्टेबल की हालत ठीक होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं पकड़े गए गाड़ी के ड्राइवर के बारे में अभी पुलिस की तरफ से कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और आगे की कारवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-Swiss Woman Murder Case: जांच में फोन ने उगले राज, कई देशों की लड़कियों के संपर्क में था आरोपी

यह भी पढ़ें-दिल्ली नगर निगम के डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, चालक फरार

कॉन्स्टेबल को टक्कर मारने का सीसीटीवी फुटेज

नई दिल्ली: राजधानी की सड़कों पर रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भले ही ट्रैफिक पुलिस अलग-अलग अभियान चलाकर तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ एक्शन ले रही है, लेकिन ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला नई दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में सामने आया है, जिसमें रात में बैरिकेड के पास तैनात दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल को कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया.

बताया जा रहा है कि वह कनॉट प्लेस थाने का कॉन्स्टेबल है. हादसा कनॉट प्लेस के आउटर सर्किल पर हुआ, जब कॉन्स्टेबल पिकेट लगाकर गाड़ियों की चेकिंग कर रहा था. तभी एक तेज रफ्तार एसयूवी आई और पुलिसकर्मी को टक्कर मारकर फरार हो गई. इसके बाद पास में मौजूद ट्रैफिक पुलिस के स्टाफ ने गाड़ी का पीछा कर कुछ दूर जाकर कार को रुकवाया और चालक को पकड़ लिया. हादसा 24 अक्टूबर की देर रात का बताया जा रहा है.

कॉन्स्टेबल को कार द्वारा टक्कर मारने का फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे गाड़ी ने कॉन्स्टेबल को टक्कर मारी. इस दौरान कॉन्स्टेबल कई फीट हवा में उछलकर गिरा. इसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. राहत की बात यह रही की उसकी जान बच गई. कॉन्स्टेबल की हालत ठीक होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं पकड़े गए गाड़ी के ड्राइवर के बारे में अभी पुलिस की तरफ से कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और आगे की कारवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-Swiss Woman Murder Case: जांच में फोन ने उगले राज, कई देशों की लड़कियों के संपर्क में था आरोपी

यह भी पढ़ें-दिल्ली नगर निगम के डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, चालक फरार

Last Updated : Oct 27, 2023, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.