नई दिल्ली: डीबीजी रोड थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो लॉकडाउन से पहले शादी में जाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. लेकिन लॉकडाउन में शादी बंद हो गई तो वह झपटमारी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने लगा. फैज रोड इलाके में उसने एक कैब चालक को लूट लिया. इस वारदात की छानबीन के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार 24 मई को डीबीजी रोड थाने में लूट की कॉल मिली. इसमे पीड़ित साहिल चोपड़ा ने पुलिस को बताया कि वह कैब चलाता है. वह फैज रोड पर पार्किंग में बुकिंग का इंतजार कर रहा था. दोपहर लगभग 3 बजे दो लड़के उसके पास लाल रंग की स्कूटी में आए और धमकी देने लगे. उसे गोली मारने की धमकी देकर वह उसका मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए. उसकी शिकायत पर डीबीजी रोड थाने में मामला दर्ज किया गया.
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
छानबीन के दौरान एसएचओ मधुकर राकेश की देखरेख में पुलिस टीम ने आसपास लगे हुए सीसीटीवी की फुटेज खंगाली. इस दौरान एक बदमाश की पहचान हो गई जो वारदात के समय स्कूटी चला रहा था. इस जानकारी पर राहुल उर्फ दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से वारदात में शामिल स्कूटी बरामद हो गई. उसके पास से एक मोबाइल भी मिला जो करोल बाग से चोरी हुआ था. उसके दूसरे साथी की पहचान कर ली गई है. उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी से दो वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.
लॉकडाउन में शुरू की लूटपाट
गिरफ्तार किया गया दीपक पहाड़गंज इलाके का सक्रिय बदमाश है. वह नशे का आदी है और इसकी पूर्ति के लिए अकसर चोरी, लूट और झपटमारी की वारदातों को अंजाम देता रहा है. लॉक डाउन से पहले वह अपने साथी गुंजन के साथ शादियों में चोरी करता था. लेकिन अभी के समय में शादियां नहीं हो रही थी. इसके चलते वह झपटमारी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. वह झपटा गया मोबाइल सस्ती कीमत पर रिक्शा चालकों को बेच देता था.