नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय सिविक सेंटर में सेंधमारी करके माल ले जाते हुए एक चोर पकड़ा गया है. आरोपी की पहचान नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के खजुरी खास के रहने वाले शाहन के रूप में हुई है. मध्य जिला डिस्ट्रिक्ट की प्राइम लोकेशन पर बनी इस इमारत की सुरक्षा बहुत चाक चौबंद रहती है. इसके बावजूद यहां सेंध लग गई. आधी रात के वक्त यह चोर दीवार के किनारे लगे पीपल के पेड़ के सहारे सिविक सेंटर की दीवार से कूदा और सिविक सेंटर की खिड़की का शीशा तोड़ कर दिल्ली नगर निगम की 21वीं मंजिल में घुस गया.
21वीं मंजिल पर निगम का भाषा विभाग, फैक्ट्री लाइसेंस विभाग, श्रम कल्याण विभाग है. इसने वहां से 8 लैपटॉप और CPU बोरे में भर लिए और अपने ई-रिक्शा की तरफ जा रहा था. उसी वक्त ड्यूटी पर तैनात गार्ड्स ने इसे माल ले साथ पकड़ लिया. सेंधमार चोरी का माल ले जाने के लिए ई-रिक्शा भी लेकर आया था. जिसे इसने इमारत की दीवार के साथ लगाया हुआ था. घटना के बारे में कमला मार्किट पुलिस स्टेशन को सूचित किया गया और इस सेंधमार को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
दो झपटमार गिरफ्तार
हरिनगर चौकी पुलिस ने दो शातिर झपटमारों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से छीना हुआ 8 मोबाइल फोन बरामद किया गया है. वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार हरी नगर चौकी में तैनात एसआई सचिन, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, हेड कांस्टेबल विरेंदर और कांस्टेबल विनोद शाम के वक्त पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस टीम की नजर दो युवकों पर पड़ी जो एक बैग लटकाए चले जा रहे थे. पुलिस को उनके हाव भाव देखकर कुछ शक हुआ तो उन्होंने युवकों को पास बुलाया लेकिन दोनों वहां से भागने लगे. पुलिस वालों ने भी भाग कर कुछ दूर उन्हें पकड़ लिया. पूछताछ में उनकी पहचान सुल्तानपुरी का रहने वाले सूरज और सचिन के रूप में हुई. दोनों की उम्र लगभग 24 साल है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सचिन पर पहले से 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि सूरज पर एक मामला दर्ज है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया है.
ये भी पढें: दिल्ली: खुद को बताता था आईपीएस अफसर, पूछताछ में निकला वेल्डर, गिरफ्तार
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप