नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम के घडोली वार्ड की बसपा निगम पार्षद गुंजन चौधरी और उनके पति पूर्व निगम पार्षद संजय चौधरी ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर लिया है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पटका पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल किया. इस मौके पर कुंडली के विधायक कुलदीप कुमार भी मौजूद रहे.
इस अवसर पर संजय चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार से प्रभावित होकर उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में चौतरफा विकास किया है. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आप सरकार ने अभूतपूर्व काम किया है. संजय चौधरी ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे.
इस मौके पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आगामी निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से आम आदमी पार्टी की सरकार वर्तमान में काम कर रही है, उसी तरीके से निगम में भी विकास के कार्य किए जाएंगे.