ETV Bharat / state

साहित्य अकादमी के दिल्ली परिसर में 11 से 18 नवंबर तक चलेगा पुस्तक मेला - campus of Sahitya Akademi

साहित्य अकादमी के दिल्ली स्थित मुख्यालय परिसर में (in Delhi campus) पुस्तक मेले का आयोजन होने जा रहा है. 11 से 18 नवंबर (from November 11 to 18) तक चलने वाले पुस्तक मेले में अकादमी से प्रकाशित पुस्तकों के अलावा 30 से अधिक अन्य प्रकाशकों की भी पुस्तकें होंगी.

साहित्य अकादमी के दिल्ली परिसर में 11 से 18 नवंबर तक चलेगा पुस्तक मेला
साहित्य अकादमी के दिल्ली परिसर में 11 से 18 नवंबर तक चलेगा पुस्तक मेला
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 9:56 AM IST

नई दिल्ली : आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में साहित्य अकादमी की ओर से परिसर में एक पुस्तक मेले (Book fair in) का आयोजन किया जा रहा है. लोग 11 से 18 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे इस पुस्तक मेले का आनंद उठा सकते हैं. इस पुस्तक मेले में साहित्य अकादमी के अलावा 30 से अधिक अन्य प्रकाशक शामिल हो रहे हैं. पुस्तक संस्कृति और बच्चों में पढ़ने की रुचि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अकादमी ने ‘पुस्तकायन’ शीर्षक से इस पुस्तक मेले का आयोजन किया है. इस बार के पुस्तक मेले की थीम ‘बाल साहित्य’ है. पुस्तक मेले का उद्घाटन देश के संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 11 नवंबर को करेंगे. इस अवसर पर वह अकादमी की ओर से प्रकाशित नई बाल पुस्तकों का लोकार्पण भी करेंगे. इस अवसर पर साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष माधव कौशिक भी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें : -देश आर्थिक सुधारों के लिए मनमोहन सिंह का ऋणी : गडकरी

8 दिन तक चलेगा पुस्तक मेला : आठ दिनों तक चलने वाले इस पुस्तक मेले में विभिन्न भारतीय भाषाओं के 65 से ज़्यादा बाल लेखक शामिल हो रहे हैं. मेले में अकादमी बच्चों के लिए कई रोचक, ज्ञानवर्धक एवं ‘‘आज़ादी के रंग बाल कलाकारों के संग’’ शीर्षक से उभरते हुए बाल कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश करने जा रहा है. इसमें सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र सहयोग करेगा. बच्चों के लिए कविता और कहानी लेखन कार्यशाला के अलावा कार्टून चित्रांकन कार्यशाला 13 नवंबर रविवार को सुबह 11.00 बजे से आयोजित होगी. कविता और कहानी लेखन कार्यशाला का संचालन दीपा अग्रवाल एवं श्याम सुशील करेंगे. इसी दिन, दोपहर 2 बजे कार्टून चित्रांकन कार्यशाला का संचालन माधव जोशी एवं उदय शंकर करेंगे.

बाल साहित्य पुरस्कार समारोह : 14 नवंबर को बाल साहित्य पुरस्कार अर्पण समारोह का आयोजन त्रिवेणी कला संगम में किया जाएगा. इसके अलावा बच्चों के लिए और भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें विभिन्न भारतीय भाषाओं के बाल साहित्य पर चर्चा और रचनाओं का पाठ वरिष्ठ बाल साहित्यकारों की ओर से किया जाएगा. ये कार्यक्रम हैं - ‘बाल साहित्य: कल, आज और कल’, ‘बाल साहित्य का वर्तमान परिदृश्य’, ‘बाल साहित्य के समक्ष चुनौतियां’, ‘बाल पत्रिकाओं का भविष्य’ एवं ‘बाल साहिती’

मेले के आखिरी दिन लेखक से मिलिए : पुस्तक मेले के अंतिम दिन ‘अपने प्रिय लेखक से मिलिए’ कार्यक्रम के अंतर्गत असद रज़ा उपस्थित होंगे. इसी दिन, ‘बाल साहिती’ कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात बाल साहित्यकार योगेन्द्रदत्त शर्मा करेंगे. रचना-पाठ के लिए दिशा ग्रोवर, घमंडी लाल अग्रवाल, ऋषि राज, सूर्यनाथ सिंह, वेदमित्र शुक्ल एवं वेलु सरवणन उपस्थित होंगे. साहित्य अकादमी की ओर से अकादमी परिसर में पहली बार आयोजित किए जा रहे इस पुस्तक मेले में साहित्य अकादमी के अतिरिक्त देश के अन्य महत्त्वपूर्ण प्रकाशकों की पुस्तकें विशेष छूट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी.

ये भी पढ़ें : -दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके

नई दिल्ली : आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में साहित्य अकादमी की ओर से परिसर में एक पुस्तक मेले (Book fair in) का आयोजन किया जा रहा है. लोग 11 से 18 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे इस पुस्तक मेले का आनंद उठा सकते हैं. इस पुस्तक मेले में साहित्य अकादमी के अलावा 30 से अधिक अन्य प्रकाशक शामिल हो रहे हैं. पुस्तक संस्कृति और बच्चों में पढ़ने की रुचि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अकादमी ने ‘पुस्तकायन’ शीर्षक से इस पुस्तक मेले का आयोजन किया है. इस बार के पुस्तक मेले की थीम ‘बाल साहित्य’ है. पुस्तक मेले का उद्घाटन देश के संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 11 नवंबर को करेंगे. इस अवसर पर वह अकादमी की ओर से प्रकाशित नई बाल पुस्तकों का लोकार्पण भी करेंगे. इस अवसर पर साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष माधव कौशिक भी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें : -देश आर्थिक सुधारों के लिए मनमोहन सिंह का ऋणी : गडकरी

8 दिन तक चलेगा पुस्तक मेला : आठ दिनों तक चलने वाले इस पुस्तक मेले में विभिन्न भारतीय भाषाओं के 65 से ज़्यादा बाल लेखक शामिल हो रहे हैं. मेले में अकादमी बच्चों के लिए कई रोचक, ज्ञानवर्धक एवं ‘‘आज़ादी के रंग बाल कलाकारों के संग’’ शीर्षक से उभरते हुए बाल कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश करने जा रहा है. इसमें सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र सहयोग करेगा. बच्चों के लिए कविता और कहानी लेखन कार्यशाला के अलावा कार्टून चित्रांकन कार्यशाला 13 नवंबर रविवार को सुबह 11.00 बजे से आयोजित होगी. कविता और कहानी लेखन कार्यशाला का संचालन दीपा अग्रवाल एवं श्याम सुशील करेंगे. इसी दिन, दोपहर 2 बजे कार्टून चित्रांकन कार्यशाला का संचालन माधव जोशी एवं उदय शंकर करेंगे.

बाल साहित्य पुरस्कार समारोह : 14 नवंबर को बाल साहित्य पुरस्कार अर्पण समारोह का आयोजन त्रिवेणी कला संगम में किया जाएगा. इसके अलावा बच्चों के लिए और भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें विभिन्न भारतीय भाषाओं के बाल साहित्य पर चर्चा और रचनाओं का पाठ वरिष्ठ बाल साहित्यकारों की ओर से किया जाएगा. ये कार्यक्रम हैं - ‘बाल साहित्य: कल, आज और कल’, ‘बाल साहित्य का वर्तमान परिदृश्य’, ‘बाल साहित्य के समक्ष चुनौतियां’, ‘बाल पत्रिकाओं का भविष्य’ एवं ‘बाल साहिती’

मेले के आखिरी दिन लेखक से मिलिए : पुस्तक मेले के अंतिम दिन ‘अपने प्रिय लेखक से मिलिए’ कार्यक्रम के अंतर्गत असद रज़ा उपस्थित होंगे. इसी दिन, ‘बाल साहिती’ कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रख्यात बाल साहित्यकार योगेन्द्रदत्त शर्मा करेंगे. रचना-पाठ के लिए दिशा ग्रोवर, घमंडी लाल अग्रवाल, ऋषि राज, सूर्यनाथ सिंह, वेदमित्र शुक्ल एवं वेलु सरवणन उपस्थित होंगे. साहित्य अकादमी की ओर से अकादमी परिसर में पहली बार आयोजित किए जा रहे इस पुस्तक मेले में साहित्य अकादमी के अतिरिक्त देश के अन्य महत्त्वपूर्ण प्रकाशकों की पुस्तकें विशेष छूट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी.

ये भी पढ़ें : -दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.