ETV Bharat / state

JNU नारेबाजी मामले में BJYM का उग्र प्रदर्शन, विजेंद्र गुप्ता समेत सभी प्रदर्शनकारी डिटेन

जेएनयू नारेबाजी मामले में मुकदमा चलाने की इजाजत नहीं देने के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने शनिवार को एक बड़ा प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता को पुलिस को डिटेन भी करना पड़ा.

BJYM का उग्र प्रदर्शन ETV BHARAT
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 8:23 PM IST

नई दिल्ली: बीते दिनों मनोज तिवारी और विजेंद्र गुप्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अरविंद केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया था कि वो देशद्रोहियों का साथ दे रही है. विजेंद्र गुप्ता ने कहा था कि जेएनयू नारेबाजी मामले में दिल्ली पुलिस को केजरीवाल सरकार की तरफ से एनओसी नहीं दी गई और इसके खिलाफ बीजेपी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.

BJP Yuva Morcha done protest against Kejriwal on jnu case
प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर फाड़ा

सीएम आवास पर प्रदर्शन उग्र हुआ
इसी के मद्देनजर शनिवार को BJYM की तरफ से दिल्ली के सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन से अरविंद केजरीवाल के घर तक बड़ा प्रदर्शन हुआ. BJYM के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में BJYM के कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल हुए, वहीं नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता की भी इसमें मौजूदगी रही.

BJP Yuva Morcha done protest against Kejriwal on jnu case
प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ा

प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेड तोड़ सीएम आवास तक पहुंचे
एहतियातन पुलिस ने सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन से लेकर अरविंद केजरीवाल के आवास तक बैरिकेड लगाए थे. प्रदर्शन इतना आक्रामक था कि प्रदर्शनकारी तीनों बैरिकेडिंग तोड़ते हुए अरविंद केजरीवाल के घर तक पहुंच गए.

इनके हाथों में केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां थीं और ये अरविन्द केजरीवाल पर देशद्रोहियों का साथ देने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने डेंगू के खिलाफ दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गया जागरूकता से जुड़ा एक बड़ा पोस्टर भी फाड़ दिया. इस प्रदर्शन में बैरिकेड से गिरने पर कई नेताओं को चोटें भी आईं.

BJP Yuva Morcha done protest against Kejriwal on jnu case
प्रदर्शन करते नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता

केजरीवाल पर लगाया देशद्रोहियों का साथ देने का आरोप
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि जब तक अरविंद केजरीवाल मुकदमा चलाने की इजाजत नहीं देते हैं, हमारा यह प्रदर्शन जारी रहेगा, वहीं सुनील यादव ने सीधे तौर पर केजरीवाल पर देशद्रोहियों का साथ देने का आरोप लगाया और कहा कि इनकी हकीकत अब देश के सामने आ चुकी है.

पुलिस ने नेताओं को डिटेन किया
अरविंद केजरीवाल के घर तक जाने से रोकने के लिए पुलिस को विजेंद्र गुप्ता, सुनील यादव सहित सैकड़ों BJYM के कार्यकताओं को गाड़ी में बैठाकर डिटेन भी करना पड़ा. हालांकि थोड़ी दूर ले जाकर इन सब को छोड़ दिया गया.

जेएनयू नारेबाजी मामले में एनओसी की मांग जारी
गौरतलब है कि करीब 9 महीने पहले दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार से जेएनयू नारेबाजी मामले में एनओसी मांगी थी, ताकि इस मामले में जांच आगे बढ़ाई जा सके. लेकिन बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली सरकार ने इस मामले में एनओसी नहीं दी और इसे लेकर शनिवार को प्रदर्शन हुआ.

नई दिल्ली: बीते दिनों मनोज तिवारी और विजेंद्र गुप्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अरविंद केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया था कि वो देशद्रोहियों का साथ दे रही है. विजेंद्र गुप्ता ने कहा था कि जेएनयू नारेबाजी मामले में दिल्ली पुलिस को केजरीवाल सरकार की तरफ से एनओसी नहीं दी गई और इसके खिलाफ बीजेपी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.

BJP Yuva Morcha done protest against Kejriwal on jnu case
प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर फाड़ा

सीएम आवास पर प्रदर्शन उग्र हुआ
इसी के मद्देनजर शनिवार को BJYM की तरफ से दिल्ली के सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन से अरविंद केजरीवाल के घर तक बड़ा प्रदर्शन हुआ. BJYM के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में BJYM के कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल हुए, वहीं नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता की भी इसमें मौजूदगी रही.

BJP Yuva Morcha done protest against Kejriwal on jnu case
प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ा

प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेड तोड़ सीएम आवास तक पहुंचे
एहतियातन पुलिस ने सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन से लेकर अरविंद केजरीवाल के आवास तक बैरिकेड लगाए थे. प्रदर्शन इतना आक्रामक था कि प्रदर्शनकारी तीनों बैरिकेडिंग तोड़ते हुए अरविंद केजरीवाल के घर तक पहुंच गए.

इनके हाथों में केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां थीं और ये अरविन्द केजरीवाल पर देशद्रोहियों का साथ देने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने डेंगू के खिलाफ दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गया जागरूकता से जुड़ा एक बड़ा पोस्टर भी फाड़ दिया. इस प्रदर्शन में बैरिकेड से गिरने पर कई नेताओं को चोटें भी आईं.

BJP Yuva Morcha done protest against Kejriwal on jnu case
प्रदर्शन करते नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता

केजरीवाल पर लगाया देशद्रोहियों का साथ देने का आरोप
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि जब तक अरविंद केजरीवाल मुकदमा चलाने की इजाजत नहीं देते हैं, हमारा यह प्रदर्शन जारी रहेगा, वहीं सुनील यादव ने सीधे तौर पर केजरीवाल पर देशद्रोहियों का साथ देने का आरोप लगाया और कहा कि इनकी हकीकत अब देश के सामने आ चुकी है.

पुलिस ने नेताओं को डिटेन किया
अरविंद केजरीवाल के घर तक जाने से रोकने के लिए पुलिस को विजेंद्र गुप्ता, सुनील यादव सहित सैकड़ों BJYM के कार्यकताओं को गाड़ी में बैठाकर डिटेन भी करना पड़ा. हालांकि थोड़ी दूर ले जाकर इन सब को छोड़ दिया गया.

जेएनयू नारेबाजी मामले में एनओसी की मांग जारी
गौरतलब है कि करीब 9 महीने पहले दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार से जेएनयू नारेबाजी मामले में एनओसी मांगी थी, ताकि इस मामले में जांच आगे बढ़ाई जा सके. लेकिन बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली सरकार ने इस मामले में एनओसी नहीं दी और इसे लेकर शनिवार को प्रदर्शन हुआ.

Intro:जेएनयू नारेबाजी मामले में मुकदमा चलाने की इजाजत नहीं देने के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने आज अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक बड़ा प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता को पुलिस को डिटेन भी करना पड़ा.


Body:नई दिल्ली: बीते दिन मनोज तिवारी और विजेंद्र गुप्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अरविंद केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया था कि सरकार देशद्रोहियों का साथ दे रही है. विजेंद्र गुप्ता ने कहा था कि जेएनयू नारेबाजी मामले में दिल्ली पुलिस को केजरीवाल सरकार की तरफ से एनओसी नहीं दी गई और इसके खिलाफ भाजपा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.

इसी के मद्देनजर आज भाजयुमो की तरफ से दिल्ली के सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन से अरविंद केजरीवाल के घर तक बड़ा प्रदर्शन हुआ. भाजयुमो के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में भाजयुमो के कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल हुए, वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता की भी इसमें मौजूदगी रही.

एहतियातन पुलिस ने सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन से लेकर अरविंद केजरीवाल के प्रदर्शन इतना आक्रामक था कि प्रदर्शनकारी तीनों बैरिकेडिंग तोड़ते हुए अरविंद केजरीवाल के घर तक पहुंच गए. इनके हाथों में केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां थीं और ये अरविन्द केजरीवाल पर देशद्रोहियों का साथ देने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी कर रहे थे.

प्रदर्शनकारियों ने डेंगू के खिलाफ दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए जागरूकता से जुड़ा एक बड़ा पोस्टर भी फाड़ दिया. इस प्रदर्शन में बैरिकेट से गिरने पर कई नेताओं को चोटें भी आईं. विजेंद्र गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि जब तक अरविंद केजरीवाल मुकदमा चलाने की इजाजत नहीं देती है, हमारा यह प्रदर्शन जारी रहेगा, वहीं सुनील यादव ने सीधे तौर पर केजरीवाल पर देशद्रोहियों का साथ देने का आरोप लगाया और कहा कि इनकी हकीकत अब देश के सामने आ चुकी है.


Conclusion:अरविंद केजरीवाल के घर तक जाने से रोकने के लिए पुलिस को विजेंद्र गुप्ता, सुनील यादव सहित सैकड़ों भाजयुमो कार्यकताओं को गाड़ी में बैठाकर डिटेन भी करना पड़ा. हालांकि थोड़ी दूर ले जाकर इन सब को छोड़ दिया गया.

गौरतलब है कि करीब 9 महीने पहले दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार से जेएनयू नारेबाजी मामले में एनओसी मांगी थी, ताकि इस मामले में जांच आगे बढ़ाई जा सके. लेकिन भाजपा का आरोप है कि दिल्ली सरकार ने इस मामले में एनओसी नहीं दिया और इसे लेकर आज प्रदर्शन हुआ.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.