नई दिल्ली: बीते दिनों मनोज तिवारी और विजेंद्र गुप्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अरविंद केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया था कि वो देशद्रोहियों का साथ दे रही है. विजेंद्र गुप्ता ने कहा था कि जेएनयू नारेबाजी मामले में दिल्ली पुलिस को केजरीवाल सरकार की तरफ से एनओसी नहीं दी गई और इसके खिलाफ बीजेपी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.
![BJP Yuva Morcha done protest against Kejriwal on jnu case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-bjym-protest-against-kejriwal-vis-7205761_07092019135719_0709f_1567844839_988.jpg)
सीएम आवास पर प्रदर्शन उग्र हुआ
इसी के मद्देनजर शनिवार को BJYM की तरफ से दिल्ली के सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन से अरविंद केजरीवाल के घर तक बड़ा प्रदर्शन हुआ. BJYM के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में BJYM के कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल हुए, वहीं नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता की भी इसमें मौजूदगी रही.
![BJP Yuva Morcha done protest against Kejriwal on jnu case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-bjym-protest-against-kejriwal-vis-7205761_07092019135719_0709f_1567844839_378.jpg)
प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेड तोड़ सीएम आवास तक पहुंचे
एहतियातन पुलिस ने सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन से लेकर अरविंद केजरीवाल के आवास तक बैरिकेड लगाए थे. प्रदर्शन इतना आक्रामक था कि प्रदर्शनकारी तीनों बैरिकेडिंग तोड़ते हुए अरविंद केजरीवाल के घर तक पहुंच गए.
इनके हाथों में केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां थीं और ये अरविन्द केजरीवाल पर देशद्रोहियों का साथ देने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने डेंगू के खिलाफ दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गया जागरूकता से जुड़ा एक बड़ा पोस्टर भी फाड़ दिया. इस प्रदर्शन में बैरिकेड से गिरने पर कई नेताओं को चोटें भी आईं.
![BJP Yuva Morcha done protest against Kejriwal on jnu case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-bjym-protest-against-kejriwal-vis-7205761_07092019135719_0709f_1567844839_177.jpg)
केजरीवाल पर लगाया देशद्रोहियों का साथ देने का आरोप
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि जब तक अरविंद केजरीवाल मुकदमा चलाने की इजाजत नहीं देते हैं, हमारा यह प्रदर्शन जारी रहेगा, वहीं सुनील यादव ने सीधे तौर पर केजरीवाल पर देशद्रोहियों का साथ देने का आरोप लगाया और कहा कि इनकी हकीकत अब देश के सामने आ चुकी है.
पुलिस ने नेताओं को डिटेन किया
अरविंद केजरीवाल के घर तक जाने से रोकने के लिए पुलिस को विजेंद्र गुप्ता, सुनील यादव सहित सैकड़ों BJYM के कार्यकताओं को गाड़ी में बैठाकर डिटेन भी करना पड़ा. हालांकि थोड़ी दूर ले जाकर इन सब को छोड़ दिया गया.
जेएनयू नारेबाजी मामले में एनओसी की मांग जारी
गौरतलब है कि करीब 9 महीने पहले दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार से जेएनयू नारेबाजी मामले में एनओसी मांगी थी, ताकि इस मामले में जांच आगे बढ़ाई जा सके. लेकिन बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली सरकार ने इस मामले में एनओसी नहीं दी और इसे लेकर शनिवार को प्रदर्शन हुआ.