ETV Bharat / state

17 सितंबर से बीजेपी का 'सेवा ही समर्पण' अभियान, कोरोना से अनाथ बच्चों को मिलेगी मदद - कोरोना से अनाथ बच्चों को मिलेगी मदद

17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इस मौके पर भाजपा 'सेवा ही समर्पण' अभियान की शुरुआत करेगी. इस अभियान के तहत बीजेपी कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की मदद करेगी. यह अभियान 7 अक्टूबर तक चलेगा. क्योंकि 7 अक्टूबर 2001 को नरेंद्र मोदी ने पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसीलिए 'सेवा ही समर्पण' अभियान को 7 अक्टूबर तक चलाने का फैसला लिया गया.

Seva Hi Samarpan
Seva Hi Samarpan
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 9:27 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी 17 सितंबर से 'सेवा ही समर्पण' अभियान का कार्यक्रम शुरू करने जा रही है जो 7 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. दिल्ली बीजेपी के द्वारा इस पूरे अभियान के दौरान एक के बाद एक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों के माध्यम से दिल्ली बीजेपी कोरोना की वजह से अनाथ हो चुके बच्चों की सहायता करेगी. ये सहायता प्रधानमंत्री केयर फंड के द्वारा मिली राशि से की जाएगी. अगले साल होने वाले दिल्ली नगर निगम के चुनावों से पहले बीजेपी जनता के बीच में अपनी जगह बना कर चुनावी जमीन तैयार करने में जुटी है.

अगले साल होने वाले दिल्ली नगर निगम के प्रमुख चुनावों से पहले दिल्ली बीजेपी लगातार जनता के बीच में जाकर अपनी जमीन मजबूत करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी 'सेवा ही समर्पण' अभियान की शुरुआत 17 सितंबर से करने जा रही है. जो कि 7 अक्टूबर तक चलेगा. इस पूरे अभियान के तहत दिल्ली बीजेपी उन सभी बच्चों की सहायता करेगी, जिन्होंने कोरोना काल में कोविड-19 की वजह से अपने माता-पिता को खोया है. उनकी देखरेख करने के लिए कोई नहीं है.

ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति नायडू, प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा अध्यक्ष बिरला आज लांच करेंगे संसद टीवी

बता दें इस पूरे अभियान में दिल्ली बीजेपी के सभी बड़े-छोटे नेता इसमें में भाग लेंगे. साथ ही अनाथ हो चुके बच्चों का रजिस्ट्रेशन भी 'सेवा ही समर्पण' कार्यक्रम अभियान के तहत किया जाएगा ताकि उनकी हर संभव तरीके से मदद की जा सके. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली भाजपा की इकाई की तरफ से जो बच्चे कोरोना के चलते अपने माता-पिता को खो चुके हैं. उनकी मदद प्रधानमंत्री केयर फंड के माध्यम से दिल्ली बीजेपी के द्वारा की जाएगी. बता दें कि भारत के पीएम मोदी को पिछले कुछ सालों में कई गिफ्ट मिले हैं. जिनकी ऑक्शन की जाएगी और इसके बाद जो राशि उस ऑक्शन से प्राप्त होगी उसे नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत गंगा मैया की सफाई में लगाया जाएगा साथ ही राशि के कुछ हिस्से को यमुना नदी की साफ सफाई के साथ दिल्ली के अंदर बीजेपी के सभी मंडल द्वारा प्लास्टिक बैन को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. उसमें उस राशि का प्रयोग होगा.

ये भी पढ़ें: पद्म पुरस्कार 2022 के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन

'सेवा ही समर्पण' कार्यक्रम के दौरान दिल्ली बीजेपी राजधानी के अंदर मंडल स्तर पर कई प्रोग्राम करेगी. जिसमें दिव्यांग लोगों का जीवन सरल बनाने के लिए उपकरण दिए जाएंगे साथ ही साथ डिस्ट्रिक्ट लेवल पर हेल्थ ट्रेनिंग कैंप भी लगाए जाएंगे. साथ ही गरीब और बेसहारा लोगों को फल और राशन भी दिए जाएंगे. जबकि ओल्ड एज होम्स और अनाथ आश्रम को भी जरूरी सहायता पहुंचाई जाएगी. पूरे कार्यक्रम का प्रसारण नमो ऐप के जरिए होगा. दिल्ली भाजपा गरीब लोगों तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत फ्री राशन भी इस बीच पहुंचाएगी साथ ही दिल्ली भाजपा के युवा मोर्चा द्वारा राजधानी दिल्ली में जगह-जगह रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा.

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी 17 सितंबर से 'सेवा ही समर्पण' अभियान का कार्यक्रम शुरू करने जा रही है जो 7 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. दिल्ली बीजेपी के द्वारा इस पूरे अभियान के दौरान एक के बाद एक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों के माध्यम से दिल्ली बीजेपी कोरोना की वजह से अनाथ हो चुके बच्चों की सहायता करेगी. ये सहायता प्रधानमंत्री केयर फंड के द्वारा मिली राशि से की जाएगी. अगले साल होने वाले दिल्ली नगर निगम के चुनावों से पहले बीजेपी जनता के बीच में अपनी जगह बना कर चुनावी जमीन तैयार करने में जुटी है.

अगले साल होने वाले दिल्ली नगर निगम के प्रमुख चुनावों से पहले दिल्ली बीजेपी लगातार जनता के बीच में जाकर अपनी जमीन मजबूत करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी 'सेवा ही समर्पण' अभियान की शुरुआत 17 सितंबर से करने जा रही है. जो कि 7 अक्टूबर तक चलेगा. इस पूरे अभियान के तहत दिल्ली बीजेपी उन सभी बच्चों की सहायता करेगी, जिन्होंने कोरोना काल में कोविड-19 की वजह से अपने माता-पिता को खोया है. उनकी देखरेख करने के लिए कोई नहीं है.

ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति नायडू, प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा अध्यक्ष बिरला आज लांच करेंगे संसद टीवी

बता दें इस पूरे अभियान में दिल्ली बीजेपी के सभी बड़े-छोटे नेता इसमें में भाग लेंगे. साथ ही अनाथ हो चुके बच्चों का रजिस्ट्रेशन भी 'सेवा ही समर्पण' कार्यक्रम अभियान के तहत किया जाएगा ताकि उनकी हर संभव तरीके से मदद की जा सके. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली भाजपा की इकाई की तरफ से जो बच्चे कोरोना के चलते अपने माता-पिता को खो चुके हैं. उनकी मदद प्रधानमंत्री केयर फंड के माध्यम से दिल्ली बीजेपी के द्वारा की जाएगी. बता दें कि भारत के पीएम मोदी को पिछले कुछ सालों में कई गिफ्ट मिले हैं. जिनकी ऑक्शन की जाएगी और इसके बाद जो राशि उस ऑक्शन से प्राप्त होगी उसे नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत गंगा मैया की सफाई में लगाया जाएगा साथ ही राशि के कुछ हिस्से को यमुना नदी की साफ सफाई के साथ दिल्ली के अंदर बीजेपी के सभी मंडल द्वारा प्लास्टिक बैन को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. उसमें उस राशि का प्रयोग होगा.

ये भी पढ़ें: पद्म पुरस्कार 2022 के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन

'सेवा ही समर्पण' कार्यक्रम के दौरान दिल्ली बीजेपी राजधानी के अंदर मंडल स्तर पर कई प्रोग्राम करेगी. जिसमें दिव्यांग लोगों का जीवन सरल बनाने के लिए उपकरण दिए जाएंगे साथ ही साथ डिस्ट्रिक्ट लेवल पर हेल्थ ट्रेनिंग कैंप भी लगाए जाएंगे. साथ ही गरीब और बेसहारा लोगों को फल और राशन भी दिए जाएंगे. जबकि ओल्ड एज होम्स और अनाथ आश्रम को भी जरूरी सहायता पहुंचाई जाएगी. पूरे कार्यक्रम का प्रसारण नमो ऐप के जरिए होगा. दिल्ली भाजपा गरीब लोगों तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत फ्री राशन भी इस बीच पहुंचाएगी साथ ही दिल्ली भाजपा के युवा मोर्चा द्वारा राजधानी दिल्ली में जगह-जगह रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.