नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में बीजेपी मंगलवार को कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में तमाम बीजेपी के नेता दोपहर तीन बजे जनपथ पर एकजुट होकर, कांग्रेस मुख्यालय की तरफ कूच करेंगे.
यह प्रदर्शन कांग्रेस नेता पवन खेड़ा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता के प्रति अपमानजनक टिप्पणी किए जाने के विरुद्ध है. इस मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि ऐसी बयानबाजी राहुल गांधी के इशारे पर की जा रही है. दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि, कांग्रेस अब गलत राजनीति पर उतारू हो गई है. दरअसल कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा नाम बोलते हुए उनके पिता का गलत नाम बोल दिया था. हालांकि उन्होंने अपनी गलती मानी थी, लेकिन बाद में उन्होंने फिर से गलत नाम लिया था. प्रधानमंत्री का पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है, जिसमें दामोदरदास उनके पिता का नाम है. पवन खेड़ा ने उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए बयान दिया था, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री को नरेंद्र गौतम दास मोदी कह दिया था. इस मामले में पवन खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें-सिसोदिया के CBI से समय मांगने पर भड़की BJP, कहा- सवालों से भाग रहे
बीजेपी के नेताओं का कहना है कि जिस तरीके से कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बयान दिया है उससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. वहीं बीजेपी विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने पवन खेड़ा पर आरोप लगाया है कि उन्होंने प्रधानमंत्री के दिवंगत पिता का जानबूझकर मजाक बनाने का प्रयास किया है. पवन खेड़ा के इस विवादित बयान को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस का इस तरह से प्रधानमंत्री के पिता का मजाक उड़ाना निंदनीय है.
यह भी पढ़ें-MCD Mayor Election: रमेश बिधूड़ी ने आप पर साधा निशाना, कहा- केजरीवाल करते हैं नौटंकी