नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध में जिस तरह पिछले दो महीने से भी ज्यादा समय से शाहीन बाग में सड़क बंद कर लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और शनिवार शाम जिस तरह पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में भी प्रदर्शन शुरू हो गया है, इस पर बीजेपी सांसद विजय गोयल ने कहा कि सभी प्रदर्शनकारी अब दिल्ली में हिंसा फैलाना चाहते हैं. उनका मकसद यही लगता है.
'CAA नागरिकता छीनने का नहीं, देने का है कानून'
गोयल ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम संसद के दोनों सदनों में सभी दलों के चर्चा के बाद बहुमत से पारित हुआ है. इसको लेकर कहीं कोई संशय नहीं है. सीएए नागरिकता छीनने का नहीं बल्कि देने का कानून है. इसको लेकर जिस तरह से शाहीन बाग, जाफराबाद अन्य जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है, यह संविधान की अवहेलना है. सुप्रीम कोर्ट रास्ता निकालने के लिए जब पहुंचे तो भी उनका कोई असर नहीं हुआ. इन प्रदर्शनकारियों का मकसद यही लगता है कि वे हिंसा फैलाना चाहते हैं.
बता दें कि शाहीन बाग में सीएए और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) का विरोध करते हुए प्रदर्शनकारी जिसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, वे पिछले 2 महीने से रास्ता बंद कर बैठे हैं. तो कल से पूर्वी दिल्ली जाफराबाद में भी प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं.