नई दिल्ली/जालंधर: भारतीय जनता पार्टी के सांसद व प्रसिद्ध गायक हंसराज हंस की मां अजीत कौर का बुधवार कोर निधन हो गया. वह जालंधर में हंस राज हंस के लिंक रोड स्थित घर में ही रहती थीं. वह कुछ दिन पहले ही कनाडा से जालंधर पहुंची थी.
जानकारी के मुताबिक 80 साल के अजीत कौर कनाडा में अपने दूसरे बेटे के साथ रह रही थीं. हंसराज हंस दिल्ली से जालंधर के लिए रवाना हो चुके हैं. अजीत कौर का अंतिम संस्कार उनके बेटे और कनाडा में रहने वाले परिवार के जालंधर आने पर होगा.