नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ विधायक शोएब इकबाल ने राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग दिल्ली हाईकोर्ट से की है. शोएब इकबाल के इस बयान का रोहिणी से भाजपा के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने समर्थन किया है. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार आज हर मोर्चे पर विफल है.
रोहिणी से भाजपा के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ विधायक शोएब इकबाल ने दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है, यह मांग जायज है. राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है. लोगों को सरकार और प्रशासन से किसी प्रकार की मदद नहीं मिल रही.
ये भी पढ़ें:-AAP विधायक शोएब इकबाल की मांग, दिल्ली में लगे राष्ट्रपति शासन
प्रशासन पूरी तरह से गूंगा बहरा हो गया है. आम लोग ऑक्सीजन के लिए अस्पताल में बेड के लिए मारे मारे फिर रहे हैं. उनकी कोई सुनने वाला नहीं है. कोई देखने वाला नहीं है. उनका इलाज करने वाला कोई नहीं है. मैं शोएब इकबाल के बयान का पूरी तरह से समर्थन करता हूं कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली को इस कठिन समय में संभालने में पूरी तरह से विफल रही है.