नई दिल्ली : दिल्ली की समस्यायों को लेकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बीजेपी के सभी विधायकों को आज अपने आधिकारिक आवास पर बैठक के लिए बुलाया. इस दौरान दिल्ली से संबंधित कई गंभीर मुद्दों के साथ विकास के विषय पर चर्चा हुई. उपराज्यपाल से मिलने सांसद गौतम गंभीर भी पहुंचे थे.
देश की राजधानी दिल्ली में सियासी माहौल गरमाया हुआ है. इस बीच दिल्ली के नवनियुक्त उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें उपराज्यपाल नियुक्त होने पर शुभकामनाएं और बधाई दी. इस दौरान दिल्ली की समस्याओं को लेकर बातचीत हुई. वहीं दिल्ली बीजेपी के सभी विधायक एक बार फिर दिल्ली की समस्याओं को लेकर राज्यपाल से मिलने उनके निवास पहुंच गए. बताया जा रहा कि बीजेपी विधायकों को उपराज्यपाल के दफ्तर से निमंत्रण मिला था.
![गौतम गंभीर ने भी एलजी से शिष्टाचार भेट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-ndl-01-delhibjp-vis-7206718_03062022160727_0306f_1654252647_441.jpg)
ये भी पढ़ें: दिल्ली में फिर शुरू हुआ एलजी vs दिल्ली सरकार !
इसकी जानकारी दिल्ली के उपराज्यपाल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर की गई. जिसमें में बताया गया कि राजधानी दिल्ली के विभिन्न मुद्दों को लेकर दिल्ली के विधायको के साथ चर्चा हुई है. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम तकरीबन 4:30 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से राजधानी दिल्ली के विभिन्न मुद्दों को लेकर मिलने जा रहे हैं. दिल्ली के नवनियुक्त लोकायुक्त हरीश चंद्र मिश्रा ने भी आज उपराज्यपाल से मुलाकात की है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप