ETV Bharat / state

BJP हेडक्वार्टर को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अफरा-तफरी के बीच जांच शुरू - CCTV FOOTAGE

कॉल के मिलने के बाद अचानक हड़कंप मच गया. गहन छानबीन के बाद भी जब पुलिस को कुछ नहीं मिला. तब जांच में ये जानकारी पाई गई कि ये कॉल किसी मानसिक रूप से बीमार शख्स ने मैसूर से की थी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

बीजेपी हेडक्वार्टर को मिली बम से उड़ाने की धमकी
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 4:38 PM IST

नई दिल्ली: डीडीयू मार्ग स्थिति बीजेपी मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दिल्ली पुलिस को धमकी भरा कॉल मिला है. कॉल मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में तुरंत पुलिस टीम बीजेपी मुख्यालय पहुंच गई. सर्च ऑपरेशन चलाया गया. लेकिन पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

बीजेपी हेडक्वार्टर को मिली बम से उड़ाने की धमकी

पुलिस कर रही है मामले की जांच

इस कॉल के मिलने के बाद अचानक हड़कंप मच गया. गहन छानबीन के बाद भी जब पुलिस को कुछ नहीं मिला तब जांच में ये जानकारी पाई गई कि ये कॉल किसी मानसिक रूप से बीमार शख्स ने मैसूर से की थी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

डीसीपी मनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 11 बजे बीजेपी मुख्यालय में किसी शख्स ने कॉल की. यहां जब फोन उठाया गया तो उस शख्स ने बताया कि वह दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय को बम से उड़ा देगा. ये कॉल मिलते ही वहां मौजूद लोग घबरा गए और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. मौके पर थाने की पुलिस के अलावा वरिष्ठ अधिकारी भी खुद जांच के लिए पहुंचे. पूरे बीजेपी मुख्यालय की जांच की गई, लेकिन वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया
दिल्ली पुलिस ने बीजेपी मुख्यालय की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां 88 कैमरे हाल ही में लगाए हैं. ये कैमरे बीजेपी मुख्यालय के अंदर से लेकर बाहर की सड़क तक को कवर करते हैं. इन कैमरों की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है, लेकिन इसमें भी पुलिस को कुछ नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने ये माना कि किसी ने शरारत की है. टेक्निकल सर्विलांस से पता चला कि कॉल करने वाला शख्स मैसूर में है. वो मानसिक तौर पर परेशान है और पहले भी इस तरह की कई कॉल कर चुका है. फिलहाल इस मामले में अभी कोई FIR दर्ज नहीं की गई है.

नई दिल्ली: डीडीयू मार्ग स्थिति बीजेपी मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दिल्ली पुलिस को धमकी भरा कॉल मिला है. कॉल मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में तुरंत पुलिस टीम बीजेपी मुख्यालय पहुंच गई. सर्च ऑपरेशन चलाया गया. लेकिन पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

बीजेपी हेडक्वार्टर को मिली बम से उड़ाने की धमकी

पुलिस कर रही है मामले की जांच

इस कॉल के मिलने के बाद अचानक हड़कंप मच गया. गहन छानबीन के बाद भी जब पुलिस को कुछ नहीं मिला तब जांच में ये जानकारी पाई गई कि ये कॉल किसी मानसिक रूप से बीमार शख्स ने मैसूर से की थी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

डीसीपी मनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 11 बजे बीजेपी मुख्यालय में किसी शख्स ने कॉल की. यहां जब फोन उठाया गया तो उस शख्स ने बताया कि वह दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय को बम से उड़ा देगा. ये कॉल मिलते ही वहां मौजूद लोग घबरा गए और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. मौके पर थाने की पुलिस के अलावा वरिष्ठ अधिकारी भी खुद जांच के लिए पहुंचे. पूरे बीजेपी मुख्यालय की जांच की गई, लेकिन वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया
दिल्ली पुलिस ने बीजेपी मुख्यालय की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां 88 कैमरे हाल ही में लगाए हैं. ये कैमरे बीजेपी मुख्यालय के अंदर से लेकर बाहर की सड़क तक को कवर करते हैं. इन कैमरों की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है, लेकिन इसमें भी पुलिस को कुछ नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने ये माना कि किसी ने शरारत की है. टेक्निकल सर्विलांस से पता चला कि कॉल करने वाला शख्स मैसूर में है. वो मानसिक तौर पर परेशान है और पहले भी इस तरह की कई कॉल कर चुका है. फिलहाल इस मामले में अभी कोई FIR दर्ज नहीं की गई है.

Intro:नई दिल्ली
डीडीयू मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय को बम से उड़ाने की एक कॉल दिल्ली पुलिस को मिली है. कॉल मिलते ही पूरे महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में तुरंत पुलिस टीम भाजपा मुख्यालय पहुंची. यहां पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. बाद में पुलिस को जांच में पता चला यह कॉल किसी मानसिक रूप से बीमार शख्स ने मैसूर से की थी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.


Body:डीसीपी मनदीप सिंह रंधाव ने बताया किशनिवार सुबह लगभग 11 बजे भाजपा मुख्यालय में किसी शख्स ने कॉल की. यहां जब फोन उठाया गया तो उस शख्स ने बताया कि वह दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित भाजपा मुख्यालय को बम से उड़ा देगा. यह कॉल मिलते ही वहां मौजूद लोग घबरा गए और पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. मौके पर थाने की पुलिस के अलावा वरिष्ठ अधिकारी भी खुद जांच के लिए पहुंचे. पूरे भाजपा मुख्यालय की जांच की गई, लेकिन वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.


सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया
दिल्ली पुलिस ने भाजपा मुख्यालय की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां 88 कैमरे हाल ही में लगाए हैं. यह कैमरे भाजपा मुख्यालय के अंदर से लेकर बाहर की सड़क तक को कवर करते हैं. इन कैमरों की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया, लेकिन इसमें भी पुलिस को कुछ नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने यह माना कि किसी ने शरारत की है. टेक्निकल सर्विलांस से पता चला कि कॉल करने वाला शख्स मैसूर में है. वह मानसिक तौर पर परेशान है और पहले भी इस तरह की कई कॉल कर चुका है. फिलहाल इस मामले में अभी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.