नई दिल्ली: दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी AAP और बीजेपी के बीच लंबे अरसे से सियासी जंग जारी है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में अतिक्रमण रोधी अभियान चल रहा है. दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में स्थित सुंदर नर्सरी के पास बुलडोजर से अवैध झुग्गियों को हटाया गया. इस अतिक्रमण रोधी अभियान को लेकर बीजेपी नेता अमित तिवारी और शिखा राय हमलावर रुख अपनाए हुए हैं. उन्होंने झुग्गियों को हटाए जाने को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला बोला है.
बीजेपी प्रवक्ता शिखा राय ने कहा कि जब भी दिल्ली में झुग्गियां तोड़ी जाती है, तब आम आदमी पार्टी के नेता घड़ियाली आंसू बहाते हैं. लेकिन दिल्ली सरकार ने झुग्गीवासियों के जीवन में सुधार के लिए कुछ नहीं किया है. उन्होंने ये भी कहा विधायक संजीव झा और प्रवीण कुमार को जंगपुरा विधानसभा के झुग्गीवासियों से राजनीतिक फायदा उठाने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करते देखना चौंकाने वाला है. क्योंकि उनकी अपनी सरकार के डयूसिब विभाग ने वर्षों से टोकन लिये झुग्गीवासियों के पुनर्वास के लिए कुछ नहीं किया है.
- यह भी पढ़ें- गरीब विरोधी है भाजपा सरकार, कोर्ट के आदेशों को उल्लंघन कर झुग्गियों पर चलावाया बुलडोजरः संजीव झा
वहीं, अमित तिवारी का कहना है कि "अरविंद केजरीवाल सरकार और उनके दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड को दिल्ली को बताना चाहिए कि पिछले 9 वर्षों में उन्होंने कितने झुग्गीवासियों का पुनर्वास कराया है. तिवारी ने AAP से मांग करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार 2015 के बाद से बेघरों को उपलब्ध कराए गए घरों की सूची सार्वजनिक करे.
आपको बता दे कि दिल्ली के जंगपुरा विधानसभा इलाके में इन दिनों अवैध झुग्गियों पर डीडीए का बुलडोजर चल रहा है. इसको लेकर सियासत भी गरमा गई है.