नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव एक बार नहीं हो पाया. मंगलवार को पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद हंगामे की वजह से पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने सदन की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया. इस दौरान सदन के अंदर और बाहर हंगामा होता रहा. भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
बीजेपी पार्षद संदीप कपूर ने बताया कि बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी के पार्षदों की गुंडागर्दी की वजह से पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा को सदन की कारवाही को स्थगित करना पड़ा. कार्रवाही स्थगित होने के बाद जब वे लोग सदन से बाहर निकले तो गेट पर भारी संख्या में गुंडातत्व खड़े थे और आम आदमी पार्टी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे.
गुंडा तत्त्वों ने भाजपा पार्षदों के साथ बद्तमीजी की, उन्होंने बीजेपी के विधायकों और पार्षदों के साथ भी बद्तमीजी के साथ ही अभद्र नारेबाजी की. जब उन्होंने महिला पार्षदों को बचाने की कोशिश की तो उन्होंने उनके सिर पर हमला किया. संदीप कपूर ने कहा कि कुछ लोगों को पकड़ कर उन्होंने वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी के हवाले कर दिया है साथ ही मामले की शिकायत पुलिस को दी है. भाजपा पार्षद प्रमोद गुप्ता ने बताया कि उन लोगों के साथ मारपीट की गई. उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है.
MCD चुनाव के बाद मंगलवार को निगम सदन की दूसरी बैठक में मनोनीत और निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई गई. इसमें भी बीच-बीच में हंगामा देखने को मिला. सुबह 11 बजे सिविक सेंटर में मेयर, डिप्टी मेयर, स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर आप, भाजपा के समर्थक सिविक सेंटर पहुंचे थे. जैसे ही भाजपा का कोई पार्षद शपथ लेता. स्क्रीन पर देखकर भाजपा समर्थक मोदी-मोदी के नारे लगाने लगते. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी उन्हें शांत करते दिखे. यहीं नहीं जब AAP के पार्षद शपथ लेते तो केजरीवाल के नाम के नारे भी लगाए.
यह भी पढ़ें-जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली को संवारने का काम जोरों पर, लोगों को अब मिलेंगी बेहतर सुविधाएं