नई दिल्ली: दिल्ली में बीते पांच दिनों बाद बृहस्पतिवार को प्रदूषण का स्तर खराब दर्ज किया गया है. राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में 223 रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए दिल्ली की जनता को बधाई दी कि दुनिया के 10 प्रदूषित शहरों की सूची जारी की गई है, उसमें अपनी दिल्ली शामिल नहीं है. इसके लिए उन्होंने अपनी सरकार की पीठ भी थपथपाई. वहीं बीजेपी ने केजरीवाल के इस ट्वीट का झूठा करार दिया है.
-
आपके नेतृत्व वाले कुशासन में आज भी दिल्ली प्रदूषण के क्षेत्र में 2 नंबर पर बनी हुई है।
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) February 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कृपया झूठ फैलाकार जनता को गुमराह न करें अगर 8 साल में प्रदूषण के ऊपर कोई ठोस नीति बनाई होती तो आज जनता को साफ हवा के लिए तरसना ना पड़ता। https://t.co/9oauNvmqEY pic.twitter.com/ctbeOD8u4n
">आपके नेतृत्व वाले कुशासन में आज भी दिल्ली प्रदूषण के क्षेत्र में 2 नंबर पर बनी हुई है।
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) February 16, 2023
कृपया झूठ फैलाकार जनता को गुमराह न करें अगर 8 साल में प्रदूषण के ऊपर कोई ठोस नीति बनाई होती तो आज जनता को साफ हवा के लिए तरसना ना पड़ता। https://t.co/9oauNvmqEY pic.twitter.com/ctbeOD8u4nआपके नेतृत्व वाले कुशासन में आज भी दिल्ली प्रदूषण के क्षेत्र में 2 नंबर पर बनी हुई है।
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) February 16, 2023
कृपया झूठ फैलाकार जनता को गुमराह न करें अगर 8 साल में प्रदूषण के ऊपर कोई ठोस नीति बनाई होती तो आज जनता को साफ हवा के लिए तरसना ना पड़ता। https://t.co/9oauNvmqEY pic.twitter.com/ctbeOD8u4n
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि बहुत दिनों बाद दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में नहीं है. दिल्लीवालों की कोशिशें धीरे-धीरे रंग ला रही है. बधाई हो दिल्ली. बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने उनके ट्वीट को रीट्वीट कर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट किया- आपके नेतृत्व वाले कुशासन में आज भी दिल्ली प्रदूषण के क्षेत्र में 2 नंबर पर बनी हुई है. कृपया झूठ फैलाकार जनता को गुमराह न करें. अगर 8 साल में प्रदूषण के ऊपर कोई ठोस नीति बनाई होती तो आज जनता को साफ हवा के लिए तरसना ना पड़ता.
-
डियर सीएम साहब @ArvindKejriwal जी जरा रियल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स देख लें,
— Ashish Sood (@ashishsood_bjp) February 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आपको अंदाजा हो जाएगा कि दिल्लीवाले कैसी दमघोंटू हवा में जी रहे हैं, और अब तो ठंड भी खत्म हो रही है, फिर भी यहीं हाल है.
आप इन करतूतों से दिल्ली वालों के #RightToLife का मखौल उड़ा रहे हैं।@BJP4Delhi https://t.co/2kDJkGS5sL pic.twitter.com/7N0Lm2wdFU
">डियर सीएम साहब @ArvindKejriwal जी जरा रियल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स देख लें,
— Ashish Sood (@ashishsood_bjp) February 16, 2023
आपको अंदाजा हो जाएगा कि दिल्लीवाले कैसी दमघोंटू हवा में जी रहे हैं, और अब तो ठंड भी खत्म हो रही है, फिर भी यहीं हाल है.
आप इन करतूतों से दिल्ली वालों के #RightToLife का मखौल उड़ा रहे हैं।@BJP4Delhi https://t.co/2kDJkGS5sL pic.twitter.com/7N0Lm2wdFUडियर सीएम साहब @ArvindKejriwal जी जरा रियल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स देख लें,
— Ashish Sood (@ashishsood_bjp) February 16, 2023
आपको अंदाजा हो जाएगा कि दिल्लीवाले कैसी दमघोंटू हवा में जी रहे हैं, और अब तो ठंड भी खत्म हो रही है, फिर भी यहीं हाल है.
आप इन करतूतों से दिल्ली वालों के #RightToLife का मखौल उड़ा रहे हैं।@BJP4Delhi https://t.co/2kDJkGS5sL pic.twitter.com/7N0Lm2wdFU
वहीं, एक अन्य बीजेपी नेता आशीष सूद ने भी ट्वीट किया- अरविंद केजरीवाल जी, जरा रियल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स देख लें. आपको अंदाजा हो जाएगा कि दिल्लीवाले कैसी दमघोंटू हवा में जी रहे हैं और अब तो ठंड भी खत्म हो रही है, फिर भी यहीं हाल है. आप इन करतूतों से दिल्ली वालों के जीवन के अधिकार का मखौल उड़ा रहे हैं.
ये भी पढे़ंः Delhi NCR POLLUTION: पांच दिन बाद दिल्ली का AQI खराब स्तर पर, शादीपुर का AQI पहुँचा 329
बता दें, राजधानी दिल्ली में बीते दिनों हवा की रफ्तार तेज के चलते प्रदूषण में कमी हो रही थी, लेकिन गुरुवार से हवा की रफ्तार कम होने लगी. यही वजह है कि प्रदूषण में बढ़ोतरी देखी गई है. शादीपुर एरिया का एयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे अधिक दर्ज किया गया जो कि 329 AQI है. वहीं गाजियाबाद और नोएडा के प्रदूषण स्तर में भी वृद्धि हुई है.