नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा एवं पूर्व अध्यक्ष एंव सांसद मनोज तिवारी ने बुधवार को एक बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा है. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सीबीआई द्वारा शराब घोटाले में दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट का न्यायलय द्वारा संज्ञान लिए जाने एवं दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज करने के बाद अब खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता के प्रति जवाबदेह हैं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह खुद को निर्दोष बता रहे हैं, पर उनके दावों के ठीक विपरीत मनीष सिसोदिया को जमानत न मिलना और गवाहों को प्रभावित करने की संभावना व्यक्त करना यह दर्शाता है कि सिसोदिया पर कानून का फंदा कसता जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सीबीआई एवं ईडी द्वारा अब तक दायर चार्जशीटों के आधार पर ही सभी न्यायालयों ने मनीष सिसोदिया को जमानत नहीं दी है. अब सीबीआई की तरफ से दायर नई चार्जशीट में शराब माफिया की ओर से सिसोदिया को 2.2 करोड़ रुपये दिये जाने से लेकर हवाला से गोवा पैसा भेजने के सबूत भी पेश कर दिये गए हैं तो दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया जानना चाहती है. दिल्ली की जनता मानती है कि हवाला से जो पैसा गोवा भेजा गया वह अरविंद केजरीवाल की स्वीकृति से भेजा गया और इस घोटाले के नैतिक जिम्मेदार खुद केजरीवाल हैं.
ये भी पढ़ें : Delhi Liquor Scam: सिसोदिया ने दिल्ली शराब घोटाले में पैसे लिए, ED ने पहली बार चार्जशीट में दी जानकारी
सचदेवा ने कहा कि सांसद संजय सिंह जिनका नाम ईडी की चार्जशीट में आ चुका है और उनके खिलाफ चार्जशीट है. भलीभांति जानते हैं कि सत्येन्द्र जैन एवं मनीष सिसोदिया की तरह उनके खिलाफ भी मजबूत सबूत हैं. शीघ्र संभावित गिरफ्तारी के बाद उन्हें भी जमानत नहीं मिलेगी. जानबूझकर कर आये दिन मीडिया में बयानबाजी कर यह दर्शाते हैं कि उनका नाम चार्जशीट में नहीं है, पर सच यह है कि वह भी शराब घोटाले में नामित है. संजय सिंह सहित आम आदमी पार्टी के नेता जितना चाहें मीडिया में प्रोपेगेंडा कर लें पर न्यायलय के ट्रायल में उनको सजा मिलना निश्चित है.