ETV Bharat / state

दिल्ली कोरोनाः भाजपा ने सर्वदलीय मीटिंग बुलाने की मांग की - रामवीर सिंह बिधूड़ी

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कोरोना पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है. इसके लिए आज नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सीएम केजरीवाल को एक पत्र भी लिखा है.

bjp ask for all party meeting on delhi corona
बीजेपी सर्वदलीय मीटिंग
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 8:17 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तुरंत सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है, ताकि इस महामारी को समय रहते काबू करने के उपायों पर विचार-विमर्श किया जा सके.

'केंद्र से संपर्क करे दिल्ली सरकार'

मुख्यमंत्री केजरीवाल को आज लिखे एक पत्र में बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के समक्ष दिल्ली सरकार ने कहा है कि नवंबर महीने में दिल्ली में प्रतिदिन कोरोना के मरीजों की संख्या करीब 12 हजार तक पहुंच जाएगी और इनके इलाज के लिए 20 हजार से ज्यादा बेड की जरूरत पड़ सकती है. उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों से प्रतिदिन करीब 5 हजार कोरोना के मरीजों की पहचान हुई है.

उन्होंने कहा कि यह स्थिति बेहद चिंताजनक है, लिहाजा यह जरूरी है कि सभी दलों की बैठक बुलाई जाए और सरकार बताए कि उसने इस महामारी की रोकथाम करने के लिए क्या तैयारी की है. दिल्ली सकरार को बताना चाहिए कि उसके पास कितने बेड, आईसीयू, वेंटीलेटर आक्सीमीटर पीपीई किट आदि उपलब्ध हैं. यदि आवश्यक हो तो इस मामले में केंद्र सरकार की भी सहायता ली जा सकती है. केंद्र सरकार ने पहले भी दिल्ली में कोरोना को काबू करने के लिए दिल्ली सरकार को हरसंभव मदद दी थी.

'सभी स्टेडियम बनाया जाए अस्थाई अस्पताल'

बिधूड़ी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक बुलाने के साथ-साथ दिल्ली सरकार को राजधानी का छत्रसाल स्टेडियम, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, शिवाजी स्टेडियम, अंबेडकर स्टेडियम, इंदिरा गांधी स्टेडियम तथा बुराड़ी स्थित खाली जमीन जहां, निरंकारी संत समागम होता है.

उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर बगैर कोई देरी किए अस्थाई अस्पतालों का निर्माण भी करना चाहिए, ताकि बड़ी संख्या में सामने आने वाले कोरोना रोगियों का इलाज किया जा सके. नेता प्रतिपक्ष बिधूड़ी ने कहा कि जब भारत के गृहमंत्री अमित शाह कोरोना को काबू करने के लिए पांच-पांच बार सर्वदलीय बैठक बुला सकते हैं, तो फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी इस मुद्दे पर विभिन्न राजनीतिक दलों से जरूर विचार-विमर्श करना चाहिए.

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तुरंत सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है, ताकि इस महामारी को समय रहते काबू करने के उपायों पर विचार-विमर्श किया जा सके.

'केंद्र से संपर्क करे दिल्ली सरकार'

मुख्यमंत्री केजरीवाल को आज लिखे एक पत्र में बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के समक्ष दिल्ली सरकार ने कहा है कि नवंबर महीने में दिल्ली में प्रतिदिन कोरोना के मरीजों की संख्या करीब 12 हजार तक पहुंच जाएगी और इनके इलाज के लिए 20 हजार से ज्यादा बेड की जरूरत पड़ सकती है. उन्होंने कहा कि पिछले दो-तीन दिनों से प्रतिदिन करीब 5 हजार कोरोना के मरीजों की पहचान हुई है.

उन्होंने कहा कि यह स्थिति बेहद चिंताजनक है, लिहाजा यह जरूरी है कि सभी दलों की बैठक बुलाई जाए और सरकार बताए कि उसने इस महामारी की रोकथाम करने के लिए क्या तैयारी की है. दिल्ली सकरार को बताना चाहिए कि उसके पास कितने बेड, आईसीयू, वेंटीलेटर आक्सीमीटर पीपीई किट आदि उपलब्ध हैं. यदि आवश्यक हो तो इस मामले में केंद्र सरकार की भी सहायता ली जा सकती है. केंद्र सरकार ने पहले भी दिल्ली में कोरोना को काबू करने के लिए दिल्ली सरकार को हरसंभव मदद दी थी.

'सभी स्टेडियम बनाया जाए अस्थाई अस्पताल'

बिधूड़ी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक बुलाने के साथ-साथ दिल्ली सरकार को राजधानी का छत्रसाल स्टेडियम, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, शिवाजी स्टेडियम, अंबेडकर स्टेडियम, इंदिरा गांधी स्टेडियम तथा बुराड़ी स्थित खाली जमीन जहां, निरंकारी संत समागम होता है.

उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर बगैर कोई देरी किए अस्थाई अस्पतालों का निर्माण भी करना चाहिए, ताकि बड़ी संख्या में सामने आने वाले कोरोना रोगियों का इलाज किया जा सके. नेता प्रतिपक्ष बिधूड़ी ने कहा कि जब भारत के गृहमंत्री अमित शाह कोरोना को काबू करने के लिए पांच-पांच बार सर्वदलीय बैठक बुला सकते हैं, तो फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी इस मुद्दे पर विभिन्न राजनीतिक दलों से जरूर विचार-विमर्श करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.