नई दिल्ली: बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर दिल्ली जल बोर्ड में 26 हजार करोड़ रुपए के घाटोले का आरोप लगाया है. गुरुवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित कर दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि अब तक सिर्फ अंदेशा था लेकिन अब ये सच सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों में दिल्ली जल बोर्ड ने 26 हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला किया है. ये कोई और नहीं बल्कि आधिकारिक कागजात कह रहे हैं.
दिल्ली जल बोर्ड ने नहीं दिया 41 हजार करोड़ का हिसाब
गुप्ता ने आरोप लगाया कि दिल्ली जल बोर्ड ने सरकार से 41 हजार करोड़ रुपये लोन के रूप में लिया था. जल बोर्ड ने अपने बजट में इस रुपये तक का ही हिसाब किताब ही नहीं दिया है. वहीं जो केजरीवाल सरकार घर घर पानी पहुंचाने के वादे के साथ आई थी. उसने बीते सालों में दिल्ली में लोगों को पानी पहुंचाने की व्यवस्था मैं कोई सुधार नहीं किया है.भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कोई भी सरकारी पैसा डिक्लेयर नहीं करने का मतलब उसके पीछे की खराब मंशा ही होती है. खुराना ने कहा इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी पूरी तरह एक्सपोज हो गई है और अब सफाई तक के लिए कुछ नहीं बचा है. मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें- 2 करोड़ की आबादी वाली दिल्ली में कोरोना को शून्य पर पहुंचाना मुश्किल: सत्येंद्र जैन
प्रेस वार्ता में नेता विपक्ष रामबीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली में यमुना की सफाई का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि पिछले 6 सालों से केजरीवाल ये दावा करते हैं कि दिल्ली वालों को यमुना में नहलाएंगे. लेकिन यमुना पहले से ज्यादा जहरीली हो गई है. उन्होंने इसे दिल्ली की जनता के साथ धोखा बताया.