ETV Bharat / state

Ramlila in Delhi: भगवान राम के जन्म की लीला का मंचन, भगवान को सामने पाकर भक्तों की खुशी का ठिकाना न रहा - नवश्री धार्मिक रामलीला

लालकिला मैदान में रामलीला करा रही लवकुश रामलीला कमेटी ने प्रभु जन्म, विश्वामित्र आगमन, ताड़का, सुबाहु मारीच वध लीला का मंचन किया. वहीं नवश्री धार्मिक रामलीला कमेटी की रामलीला में राजा दशरथ द्वारा गुरू वशिष्ठ से चारों पुत्रों को दीक्षित कराने और गुरू वशिष्ठ के आश्रम में चारों भाइयों के विद्या ग्रहण के पश्चात वापस अयोध्या आने की लीला हुई

Etv Bharat्
Etv Bharat्
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 17, 2023, 8:20 AM IST

Updated : Oct 17, 2023, 9:55 AM IST

Ramlila in Delhi

नई दिल्ली: राजधानी में सोमवार को लालकिला मैदान स्थित माधवदास पार्क रामायण की चौपाई भए प्रगट कृपाला दीन दयाला, कौशल्या हितकारी से गूंज उठा. चौपाई के बीच जब भव्य मंचों पर राम को भक्तों ने सामने पाया तो उनके खुशी का ठिकाना न रहा. श्री धार्मिक लीला कमेटी द्वारा कराई जा रही रामलीला में चारों ओर जय श्रीराम और पुरुषोत्तम राम का काफी देर तक जयघोष हुआ. इसके बाद गुरु वशिष्ठ के आश्रम में चार भाइयों के विद्या ग्रहण करने के बाद वापस अयोध्या आने का भी मंचन हुआ. लीला के अंत में ताड़का का पुतला भी जलाया गया.

ऋषि-मुनियों को सताने की लीला

वहीं, श्री धार्मिक लीला कमेटी की ओर से माधवदास पार्क में कराई जा रही रामलीला में पृथ्वी पर राक्षसों का उत्पात मचाने और ऋषि मुनियों को सताने के साथ उन्हें कष्ट देने की लीला हुई. कमेटी के महासचिव धीरजधर गुप्ता ने बताया कि सोमवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी श्रीधार्मिक लीला कमिटी के मंच पर पहुंचे. उन्होंने कमेटी के 100 साल पूरे होने की शुभकामनाएं दी.

  • केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी पुरानी दिल्ली में धार्मिक रामलीला कमिटी द्वारा आयोजित रामलीला में शामिल हुए। #Ramleela pic.twitter.com/NAYCv4RXcm

    — Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गुरु वशिष्ठ ने किया चारों भाइयों को दीक्षित

लालकिला मैदान में आयोजित होने वाली नवश्री धार्मिक रामलीला कमेटी में रामलीला के मंचन से पूर्व लोगों के किए क्रिकेट मैच देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई. इसका भी लीला देखने आए लोगों ने खूब लुत्फ उठाया. लीला के महामंत्री रवि कप्तान ने बताया कि आज रामलीला में पृथ्वी पर राक्षसों का उत्पात, देवताओं द्वारा विष्णु भगवान की प्रार्थना, राम जन्म तथा बधाई उत्सव, भगवान शिव द्वारा रामलला के दर्शन, नामकरण संस्कार, गुरु वशिष्ठ आश्रम में शिक्षा दीक्षा के लिए जाना, ऋषि विश्वामित्र द्वारा राम लक्ष्मण का यज्ञ हवन की रक्षा हेतु दशरथ से मांग कर लाना और मार्ग में मारीच सुबाहु ताड़का वध का मंचन किया गया.

  • दिल्ली के लाल किला मैदान में लव कुश रामलीला कमिटी द्वारा आयोजित रामलीला में केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी शामिल हुए। #Ramleela pic.twitter.com/diLtZPg8yZ

    — Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लवकुश रामलीला में नितिन गडकरी पहुंचे
जबकी,दिल्ली की प्रसिद्ध रामलीलाओं में से एक लव कुश रामलीला कमेटी में रामलीला के मंचन की शुरुआत गणेश पूजा के साथ की गई. कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि आज रामलीला के मंचन में राम जन्म, नामकरण संस्कार, विश्वामित्र द्वारा यज्ञ विधुवंश, ताड़का वध, सुबाहु वध का मंचन किया गया. लवकुश रामलीला में भी नितिन गडकरी पहुंचे. यहां कमिटी ने उनकी सम्मान किया. गडकरी ने कहा कि वो लीला देखने के लिए अपनी विशेष गाड़ी से आए. ये गाड़ी एथनॉल से चलती है और बिजली भी बनाती है. दिल्लीभर में छोटी-बड़ी मिलाकर 600 से अधिक रामलीलाएं हो रही हैं.

  1. यह भी पढ़ें- दिल्ली के लालकिला मैदान में रामलीला से पहले लोगों ने उठाया विश्वकप मैच का लुत्फ
  2. दिल्ली एनसीआर में विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा रामलीला का आयोजन, सजकर तैयार हुए पंडाल

Ramlila in Delhi

नई दिल्ली: राजधानी में सोमवार को लालकिला मैदान स्थित माधवदास पार्क रामायण की चौपाई भए प्रगट कृपाला दीन दयाला, कौशल्या हितकारी से गूंज उठा. चौपाई के बीच जब भव्य मंचों पर राम को भक्तों ने सामने पाया तो उनके खुशी का ठिकाना न रहा. श्री धार्मिक लीला कमेटी द्वारा कराई जा रही रामलीला में चारों ओर जय श्रीराम और पुरुषोत्तम राम का काफी देर तक जयघोष हुआ. इसके बाद गुरु वशिष्ठ के आश्रम में चार भाइयों के विद्या ग्रहण करने के बाद वापस अयोध्या आने का भी मंचन हुआ. लीला के अंत में ताड़का का पुतला भी जलाया गया.

ऋषि-मुनियों को सताने की लीला

वहीं, श्री धार्मिक लीला कमेटी की ओर से माधवदास पार्क में कराई जा रही रामलीला में पृथ्वी पर राक्षसों का उत्पात मचाने और ऋषि मुनियों को सताने के साथ उन्हें कष्ट देने की लीला हुई. कमेटी के महासचिव धीरजधर गुप्ता ने बताया कि सोमवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी श्रीधार्मिक लीला कमिटी के मंच पर पहुंचे. उन्होंने कमेटी के 100 साल पूरे होने की शुभकामनाएं दी.

  • केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी पुरानी दिल्ली में धार्मिक रामलीला कमिटी द्वारा आयोजित रामलीला में शामिल हुए। #Ramleela pic.twitter.com/NAYCv4RXcm

    — Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गुरु वशिष्ठ ने किया चारों भाइयों को दीक्षित

लालकिला मैदान में आयोजित होने वाली नवश्री धार्मिक रामलीला कमेटी में रामलीला के मंचन से पूर्व लोगों के किए क्रिकेट मैच देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई. इसका भी लीला देखने आए लोगों ने खूब लुत्फ उठाया. लीला के महामंत्री रवि कप्तान ने बताया कि आज रामलीला में पृथ्वी पर राक्षसों का उत्पात, देवताओं द्वारा विष्णु भगवान की प्रार्थना, राम जन्म तथा बधाई उत्सव, भगवान शिव द्वारा रामलला के दर्शन, नामकरण संस्कार, गुरु वशिष्ठ आश्रम में शिक्षा दीक्षा के लिए जाना, ऋषि विश्वामित्र द्वारा राम लक्ष्मण का यज्ञ हवन की रक्षा हेतु दशरथ से मांग कर लाना और मार्ग में मारीच सुबाहु ताड़का वध का मंचन किया गया.

  • दिल्ली के लाल किला मैदान में लव कुश रामलीला कमिटी द्वारा आयोजित रामलीला में केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी शामिल हुए। #Ramleela pic.twitter.com/diLtZPg8yZ

    — Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लवकुश रामलीला में नितिन गडकरी पहुंचे
जबकी,दिल्ली की प्रसिद्ध रामलीलाओं में से एक लव कुश रामलीला कमेटी में रामलीला के मंचन की शुरुआत गणेश पूजा के साथ की गई. कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि आज रामलीला के मंचन में राम जन्म, नामकरण संस्कार, विश्वामित्र द्वारा यज्ञ विधुवंश, ताड़का वध, सुबाहु वध का मंचन किया गया. लवकुश रामलीला में भी नितिन गडकरी पहुंचे. यहां कमिटी ने उनकी सम्मान किया. गडकरी ने कहा कि वो लीला देखने के लिए अपनी विशेष गाड़ी से आए. ये गाड़ी एथनॉल से चलती है और बिजली भी बनाती है. दिल्लीभर में छोटी-बड़ी मिलाकर 600 से अधिक रामलीलाएं हो रही हैं.

  1. यह भी पढ़ें- दिल्ली के लालकिला मैदान में रामलीला से पहले लोगों ने उठाया विश्वकप मैच का लुत्फ
  2. दिल्ली एनसीआर में विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा रामलीला का आयोजन, सजकर तैयार हुए पंडाल
Last Updated : Oct 17, 2023, 9:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.