ETV Bharat / state

गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर भारतीय जनता पार्टी और आप के कार्यकर्ता आमने सामने

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल(CM Arvind Kejriwal ) और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर पहुंच चुके हैं. गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निरीक्षण करने से पहले भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता यहां पहुंच गए हैं. दोनों आमने-सामने हैं और एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं, टकराव की स्थिति बन गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 10:39 AM IST

Updated : Oct 27, 2022, 1:23 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर पहुंच चुके हैं. गाजीपुर डंपिंग यार्ड पर सीएम अरविंद केजरीवाल के निरीक्षण से पहले वहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पहुंच कर सीएम का विरोध करने लगे. भाजपा कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर बैनर और काले झंडे लेकर नारेबाजी बाजी कर रहे थे. कुछ समय बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौके पहुंच गए. दोनों की तरफ से जमकर नारेबाजी हो रही है, कई बार दोनों तरफ से धक्का-मुक्की और टकराव की स्थिति बन गई है.

दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जाने का ऐलान किया था. सीएम केजरीवाल के जाने से पहले दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने "केजरीवाल वापस जाओ", "केजरीवाल हाय-हाय" के नारे लगा रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी और आप के कार्यकर्ता आमने सामने

सीएम ने किया ट्वीट

दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज सुबह ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि "इनके एक नेता से मैंने पूछा - 15 साल में नगर निगम में क्या काम किया? शर्माते हुए उसने दो काम बताये -

1. तीन बड़े बड़े कूड़े के पहाड़ बनाये

2. पूरी दिल्ली को कूड़ा कूड़ा कर दिया

कल सुबह इनका ग़ाज़ीपुर वाला कूड़े का पहाड़ देखने जाऊँगा. आप भी आइएगा.

कचरा बढ़ा रहा है लैंडफिल साइट का बोझ

गाजीपुर लैंडफिल साइट पर मौजूदा समय प्रतिदिन करीब 2200-2400 मीट्रिक टन ताजा कचरा आ रहा है। इस अनुपात में छह महीने में करीब 432,000 मीट्रिक टन कचरा यहां आया है। एमसीडी ने पिछले छह महीने में (1 फरवरी से 31 जुलाई) करीब 284,880 मीट्रिक टन कचरे का निपटान किया है। इस तरह यहां छह महीने में करीब आधा कचरे का निपटान ही हुआ है।

गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर भारतीय जनता पार्टी और आप के कार्यकर्ता आमने सामने

बता दें कि गाजीपुर लैंडफिल साइट इस समय कचरे के पहाड़ के रूप में दिखाई दे रही है. इस कचरे से निपटने के लिए कई योजनाएं बनाई गई, लेकिन कोई भी योजना प्रभावी रूप से काम नहीं किया. इस योजना में ताजे कचरे के निपटान के लिए यहां छह महीने से बंद पड़े वेस्ट टू एनर्जी प्लांट को जून में दोबारा शुरू किया गया, लेकिन इससे भी कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है और लैंडफिल साइट वैसा ही बना हुआ है. इस लैंडफिल साइट से आस पास के रह रहे लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है और लोगों के लिए बीमारी को दावत दे रही है.

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर पहुंच चुके हैं. गाजीपुर डंपिंग यार्ड पर सीएम अरविंद केजरीवाल के निरीक्षण से पहले वहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पहुंच कर सीएम का विरोध करने लगे. भाजपा कार्यकर्ता हाथों में पोस्टर बैनर और काले झंडे लेकर नारेबाजी बाजी कर रहे थे. कुछ समय बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौके पहुंच गए. दोनों की तरफ से जमकर नारेबाजी हो रही है, कई बार दोनों तरफ से धक्का-मुक्की और टकराव की स्थिति बन गई है.

दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जाने का ऐलान किया था. सीएम केजरीवाल के जाने से पहले दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने "केजरीवाल वापस जाओ", "केजरीवाल हाय-हाय" के नारे लगा रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी और आप के कार्यकर्ता आमने सामने

सीएम ने किया ट्वीट

दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज सुबह ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि "इनके एक नेता से मैंने पूछा - 15 साल में नगर निगम में क्या काम किया? शर्माते हुए उसने दो काम बताये -

1. तीन बड़े बड़े कूड़े के पहाड़ बनाये

2. पूरी दिल्ली को कूड़ा कूड़ा कर दिया

कल सुबह इनका ग़ाज़ीपुर वाला कूड़े का पहाड़ देखने जाऊँगा. आप भी आइएगा.

कचरा बढ़ा रहा है लैंडफिल साइट का बोझ

गाजीपुर लैंडफिल साइट पर मौजूदा समय प्रतिदिन करीब 2200-2400 मीट्रिक टन ताजा कचरा आ रहा है। इस अनुपात में छह महीने में करीब 432,000 मीट्रिक टन कचरा यहां आया है। एमसीडी ने पिछले छह महीने में (1 फरवरी से 31 जुलाई) करीब 284,880 मीट्रिक टन कचरे का निपटान किया है। इस तरह यहां छह महीने में करीब आधा कचरे का निपटान ही हुआ है।

गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर भारतीय जनता पार्टी और आप के कार्यकर्ता आमने सामने

बता दें कि गाजीपुर लैंडफिल साइट इस समय कचरे के पहाड़ के रूप में दिखाई दे रही है. इस कचरे से निपटने के लिए कई योजनाएं बनाई गई, लेकिन कोई भी योजना प्रभावी रूप से काम नहीं किया. इस योजना में ताजे कचरे के निपटान के लिए यहां छह महीने से बंद पड़े वेस्ट टू एनर्जी प्लांट को जून में दोबारा शुरू किया गया, लेकिन इससे भी कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है और लैंडफिल साइट वैसा ही बना हुआ है. इस लैंडफिल साइट से आस पास के रह रहे लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है और लोगों के लिए बीमारी को दावत दे रही है.

Last Updated : Oct 27, 2022, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.