नई दिल्ली: बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन मिश्रा ने दिल्ली के जंगपुरा एक्सटेंशन में एक महिला वकील से रेप और हत्या की कोशिश की घटना की जांच की मांग की है. मनन मिश्रा ने इस मामले की तुरंत जांच की मांग करते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है.
19 मई की घटना
19 मई को हुई इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मनन मिश्रा ने अपराधी को पकड़ने और गिरफ्तार करने की मांग की है. पत्र में महिला वकील को पुलिस सुरक्षा देने की मांग की गई है. पत्र में लिखा गया है कि एक नकाबपोश व्यक्ति दीवार को तोड़कर पीड़िता के घर में घुस गया और चाकू के बल पर उसका रेप करने के लिए आगे बढ़ा. इसके बाद अपराधी ने उसके साथ मारपीट की और जब महिला वकील ने एटीएम कार्ड की जानकारी देने से इनकार कर दिया तो उसको मारने की कोशिश की गई.
अपराधी के मन में पुलिस का कोई भय नहीं
पत्र में कहा गया है कि जब लॉकडाउन के दौरान पूरे दिल्ली शहर में दिल्ली पुलिस की उपस्थिति के बावजूद उस क्षेत्र में ढिलाई क्यों दी गई. इसका साफ मतलब है कि अपराधी के मन में पुलिस का कोई भय नहीं था. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच कर रही है.