ETV Bharat / state

दिल्लीवासियों पर महंगाई की मार, ऑटो और टैक्सी का किराया बढ़ा, जानें नई दरें

दिल्लीवासियों पर महंगाई की और मार पड़नेवाली है. दरअसल, सरकार ने ऑटो और टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब ऑटो की सवारी के लिए 30 रुपये से मीटर चालू होगा. किराया बढ़ोतरी का यह फैसला पिछले कुछ समय से सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद लिया गया है. (Auto taxi fares hiked in Delhi)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 5:28 PM IST

Updated : Jan 11, 2023, 5:54 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले कुछ महीनों से बढ़ते सीएनजी की कीमतों को देखते हुए ऑटो और टैक्सी चालकों के अनुरोध पर दिल्ली सरकार द्वारा किराया संशोधन के लिए गठित कमिटी के अनुमोदन को लागू कर दिया गया. दिल्ली में संशोधित टैक्सी और ऑटो किराया नोटिफाई कर दिया गया है. अब ऑटो की सवारी के लिए 30 रुपए से मीटर डाउन होगा और फिर प्रति किमी 11 रुपए देने होंगे. (Auto taxi fares hiked in Delhi)

दिल्ली सरकार ने बीते अक्टूबर में ऑटो रिक्शा और टैक्सी के संशोधित किराए को मंजूरी दे दी थी. अब इसके लागू होने के संबंध में अधिसूचना जारी हो गई है. अभी तक ऑटो टैक्सी ड्राइवरों अधिसूचना जारी नहीं होने से अभी तक वह अपने मीटर में किराए के हिसाब से सेट नहीं करवा पा रहे थे, लेकिन अब सरकार से इसकी मंजूरी मिल गई है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है कि ऑटो टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को दिल्ली सरकार ने एमसीडी चुनाव से पहले 28 अक्टूबर को ही मंजूरी दे दी थी. एमसीडी चुनाव का आचार संहिता हटते ही कागजी कार्रवाई पूरी करके संशोधित किराए का नोटिफिकेशन जारी करने के लिए फाइल 17 दिसंबर को उपराज्यपाल कार्यालय को भेजी गई थी.

बता दें, इससे पहले ऑटो रिक्शा के किराए में संशोधन 2020 में किया गया था, जबकि टैक्सी के किराए में, जिसमें ब्लैक एंड येलो टैक्सी, इकोनॉमी टैक्सी और प्रीमियम टैक्सी शामिल हैं, वो 10 साल पहले 2013 में संशोधित किया गया था. सीएनजी की बढ़ती कीमतों से ऑटो रिक्शा और टैक्सी की लागत, रख-रखाव और चालकों की आमदनी को प्रभावित करने वाले विभिन्न मुद्दों के मद्देनजर किराए की समीक्षा और सिफारिश करने के लिए मई 2022 में 13 सदस्यों की एक समिति का गठन किया गया था. समिति की सिफारिश पर दिल्ली सरकार ने मंजूरी दे दी है.

ऑटो रिक्शा के लिए संशोधित किराया (रुपये में) -

मानदंड--------------------------- पहले-----------अब
1. शुरुआती 1.5 किमी के लिए------25------------30
मीटर डाउन फेयर
2. प्रति किमी (मीटर डाउन के बाद)------9.5--------11
3. प्रति किमी (मीटर डाउन के बाद)------25%-------25%
4. प्रति मिनट प्रतिक्षा शुल्क (रु.)
10 मिनट में एक किमी से कम की दूरी---0.75------ 0.75
5. अतिरिक्त सामान (रु.)------------7.50---------10

ये भी पढ़ेंः मदर डेयरी दूध की कीमत में 2 रुपये का इजाफा, जानें क्या कहते हैं दिल्ली वाले ?

टैक्सी के लिए स्वीकृत संशोधित किराया-
पहले-------------------अब
मानदंड---------------------(नॉन एसी----एसी)-----(नॉन---एसी एसी)
1. शुरुआती 1.5 किमी के लिए-----(25-25)------(40-40)
मीटर डाउन फेयर
2. प्रति किमी (मीटर डाउन के बाद)-----(14-16)------(17-20)
3. रात्रि शुल्क------------------------(25%-25%)----(25%-25%)
(रात 11 बजे से सुबह 5 बजे)
4. प्रतिक्षा शुल्क/घंटा (रु.)-------------1रु./मिनट---------- 1रु./मिनट
15 मिनट रूकने के बाद
5. अतिरिक्त सामान (रु.)---------------10-10---------------15-15

ऑटो टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन जारी
ऑटो टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन जारी

ये भी पढ़ेंः LG से मीटिंग के लिए CM तैयार, लेकिन LG ऑफिस से नहीं मिला समय

नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले कुछ महीनों से बढ़ते सीएनजी की कीमतों को देखते हुए ऑटो और टैक्सी चालकों के अनुरोध पर दिल्ली सरकार द्वारा किराया संशोधन के लिए गठित कमिटी के अनुमोदन को लागू कर दिया गया. दिल्ली में संशोधित टैक्सी और ऑटो किराया नोटिफाई कर दिया गया है. अब ऑटो की सवारी के लिए 30 रुपए से मीटर डाउन होगा और फिर प्रति किमी 11 रुपए देने होंगे. (Auto taxi fares hiked in Delhi)

दिल्ली सरकार ने बीते अक्टूबर में ऑटो रिक्शा और टैक्सी के संशोधित किराए को मंजूरी दे दी थी. अब इसके लागू होने के संबंध में अधिसूचना जारी हो गई है. अभी तक ऑटो टैक्सी ड्राइवरों अधिसूचना जारी नहीं होने से अभी तक वह अपने मीटर में किराए के हिसाब से सेट नहीं करवा पा रहे थे, लेकिन अब सरकार से इसकी मंजूरी मिल गई है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है कि ऑटो टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को दिल्ली सरकार ने एमसीडी चुनाव से पहले 28 अक्टूबर को ही मंजूरी दे दी थी. एमसीडी चुनाव का आचार संहिता हटते ही कागजी कार्रवाई पूरी करके संशोधित किराए का नोटिफिकेशन जारी करने के लिए फाइल 17 दिसंबर को उपराज्यपाल कार्यालय को भेजी गई थी.

बता दें, इससे पहले ऑटो रिक्शा के किराए में संशोधन 2020 में किया गया था, जबकि टैक्सी के किराए में, जिसमें ब्लैक एंड येलो टैक्सी, इकोनॉमी टैक्सी और प्रीमियम टैक्सी शामिल हैं, वो 10 साल पहले 2013 में संशोधित किया गया था. सीएनजी की बढ़ती कीमतों से ऑटो रिक्शा और टैक्सी की लागत, रख-रखाव और चालकों की आमदनी को प्रभावित करने वाले विभिन्न मुद्दों के मद्देनजर किराए की समीक्षा और सिफारिश करने के लिए मई 2022 में 13 सदस्यों की एक समिति का गठन किया गया था. समिति की सिफारिश पर दिल्ली सरकार ने मंजूरी दे दी है.

ऑटो रिक्शा के लिए संशोधित किराया (रुपये में) -

मानदंड--------------------------- पहले-----------अब
1. शुरुआती 1.5 किमी के लिए------25------------30
मीटर डाउन फेयर
2. प्रति किमी (मीटर डाउन के बाद)------9.5--------11
3. प्रति किमी (मीटर डाउन के बाद)------25%-------25%
4. प्रति मिनट प्रतिक्षा शुल्क (रु.)
10 मिनट में एक किमी से कम की दूरी---0.75------ 0.75
5. अतिरिक्त सामान (रु.)------------7.50---------10

ये भी पढ़ेंः मदर डेयरी दूध की कीमत में 2 रुपये का इजाफा, जानें क्या कहते हैं दिल्ली वाले ?

टैक्सी के लिए स्वीकृत संशोधित किराया-
पहले-------------------अब
मानदंड---------------------(नॉन एसी----एसी)-----(नॉन---एसी एसी)
1. शुरुआती 1.5 किमी के लिए-----(25-25)------(40-40)
मीटर डाउन फेयर
2. प्रति किमी (मीटर डाउन के बाद)-----(14-16)------(17-20)
3. रात्रि शुल्क------------------------(25%-25%)----(25%-25%)
(रात 11 बजे से सुबह 5 बजे)
4. प्रतिक्षा शुल्क/घंटा (रु.)-------------1रु./मिनट---------- 1रु./मिनट
15 मिनट रूकने के बाद
5. अतिरिक्त सामान (रु.)---------------10-10---------------15-15

ऑटो टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन जारी
ऑटो टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन जारी

ये भी पढ़ेंः LG से मीटिंग के लिए CM तैयार, लेकिन LG ऑफिस से नहीं मिला समय

Last Updated : Jan 11, 2023, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.