नई दिल्ली: रोहिणी सेक्टर 14 के क्राइम ब्रांच के अधिकारी ऑफिस में इंतजार करते रहे लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा नहीं पहुंचे. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने पूछताछ के लिए लोकश शर्मा को नोटिस भेजकर 11:00 बजे बुलाया था. लेकिन वह दो बजे तक क्राइम ब्रांच के ऑफिस नहीं पहुंचे.
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को क्राइम ब्रांच ने 17 अक्टूबर को नोटिस जारी किया था. उन्हें 22 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा था. फोन टैपिंग मामले में लोकेश शर्मा से पूछताछ होनी थी. लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी पर आगामी 13 जनवरी तक हाईकोर्ट की तरफ से रोक लगी हुई है.
ये भी पढ़ें: फोन टैपिंग मामले में मुख्यमंत्री के ओएसडी से आज होगी पूछताछ
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी को पूछताछ के लिए आज रोहिणी सेक्टर 14 की क्राइम ब्रांच ने बुलाया. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का फोन टैप करने के मामले में ओएसडी लोकेश शर्मा को क्राइम ब्रांच ने आज दिल्ली में पूछताछ के लिए बुलाया है. लोकेश शर्मा की गिरफ्तारी पर आगामी 13 जनवरी तक हाईकोर्ट की तरफ से रोक लगी हुई है. नोटिस के बावजूद भी अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा दो बजे तक क्राइम ब्रांच के ऑफिस नहीं पहुंचे. इस दौरान सुबह से ही क्राइम ब्रांच के अधिकारी दफ्तर में मौजूद रहे और इंतजार करते रहे कि लोकेश शर्मा आएंगे और पूछताछ शुरू होगा.
ये भी पढ़ें: गाज़ीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत ने लिखा "बैरिकेडिंग की ज़िम्मेदार मोदी सरकार"
फिलहाल क्राइम ब्रांच के अधिकारी इंतजार कर रहे हैं. अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा से संपर्क नहीं हो पा रहा है. उनका फोन स्विच ऑफ है. सुबह 11 बजे से ही फोन लगातार नॉट रिचेबल और स्विच ऑफ है. इसकी वजह से ओएसडी लोकेश शर्मा से संपर्क नहीं हो पा रहा है.